Breaking news

नवाब मालिक ने आये आर्यन खान के समर्थन में, कहा भाजपा कार्यकर्ता ने किया है आर्यन को गिरफ्तार

नवाब मलिक ने कहा छापेमारी फर्जी नाटक था, लोग बोले कौन सा नशा फूंकते हो भाई

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में हिरासत में लिए जाने के बाद मामला लगातार गर्माता जा रहा है। जी हां अब ड्रग्स के मामले में सियासत भी साधी जाने लगी है। बता दें कि एनसीपी (NCP) ने भाजपा पर हमला बोला है। नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) ने आरोप लगाया कि मुंबई के तट के पास एक क्रूज पर 2 अक्टूबर को की गई एनसीबी (NCB) की छापेमारी ‘फर्जी’ थी और इस दौरान कोई नशीला पदार्थ नहीं मिला था। इसके अलावा एनसीपी (NCP) ने छापेमारी के दौरान एनसीबी के दल के साथ 2 लोगों की मौजूदगी पर भी सवाल उठाया और आरोप लगाया कि इनमें से 1 व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी (BJP) का सदस्य था।

गौरतलब हो कि एनसीबी (NCB) गोवा जा रहे पोत से शनिवार को कथित रूप से नशीले पदार्थ बरामद करने के बाद बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 17 लोगों को गिरफ्तार कर चुका है। लेकिन अब एनसीपी के प्रवक्ता और महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने दावा किया है कि, “यह छापेमारी फर्जी नाटक था।” इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पोत पर कोई नशीला पदार्थ नहीं मिला। इसके अलावा उन्होंने कुछ वीडियो भी जारी किए, जिनके बारे में बताया जा रहा है कि ये वीडियो छापेमारी से संबंधित हैं।

Nawab Malik

एनसीपी (NCP) नेता ने कहा कि एक वीडियो में आर्यन खान के साथ चल रहा व्यक्ति नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का अधिकारी नहीं है और उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल के अनुसार वह कुआला लम्पुर (Kuala Lumpur) में रहने वाला एक प्राइवेट जासूस है।


इतना ही नहीं मलिक ने आरोप लगाया कि इसके अलावा एक अन्य वीडियो में 2 व्यक्ति इस मामले में गिरफ्तार अरबाज मर्चेंट को ले जाते दिख रहे हैं, उनमें से 1 भाजपा का सदस्य है। उन्होंने कहा कि, “यदि ये दोनों एनसीबी के अधिकारी नहीं हैं, तो वे हाई-प्रोफाइल लोगों (आर्यन और मर्चेंट) को क्यों ले जा रहे थे।”

‘गुजरात के पोर्ट वाले हेरोइन से जोड़ कर फंसाया जाएगा’…

वहीं मलिक ने यह दावा भी किया है कि मर्चेंट के साथ देखा गया व्यक्ति 21 से 22 सितंबर को गुजरात में था और उसका संबंध मुंद्रा बंदरगाह (Mundra Port) से 3000 किलोग्राम हेरोइन की जब्ती के मामले से जोड़ा जा सकता है और उन्होंने भाजपा से इस व्यक्ति की पहचान उजागर करने को कहा।

केंद्र कर रही एनसीबी (NCB) का दुरुपयोग…

Nawab Malik

आख़िर में बता दें कि मलिक ने कहा कि भाजपा पूरे एनसीबी का इस्तेमाल साधारण लोगों, महाराष्ट्र सरकार और बॉलीवुड को बदनाम करने के लिए कर रही है। एनसीबी उन लोगों को निशाना बना रहा है, जो भगवा दल के खिलाफ हैं। वैसे एक दिलचस्प बात यह है कि ये नवाब मलिक वही हैं। जिनके दामाद समीर खान को मादक पदार्थों के एक कथित मामले में 13 जनवरी, 2021 को एनसीबी (NCB) ने गिरफ्तार किया था। ऐसे में सवाल यही ये अपने दामाद की गिरफ्तारी की खीझ निकाल रहें या कुछ और, यह तो वक्त ही बताएगा। फ़िलहाल बॉलीवुड में कीचड़ काफ़ी नजऱ आ रहा, जिसकी सफाई तो बनती है।

Back to top button