करण जोहर ने पूछा- शाहरुख खान के बेटे संग अगर बेटी भाग गई तो क्या करोगी, काजोल ने दिया जवाब
आर्यन के साथ अगर भाग जाती हैं काजोल की बेटी न्यासा, तो काजोल करेगी यह काम
अपने समय की मशहूर अदाकाराओं में काजोल का नाम शामिल होता है। जी हां उन्होंने 90 के दशक में एक बेहद खूबसूरत अभिनेत्री का रोल कई फ़िल्मों में अदा किया है। बता दें कि भले ही वह आजकल फिल्मों में बहुत कम नजर आती हैं परंतु काजोल का फिल्मी करियर बहुत शानदार रहा है। काजोल ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लाखों दर्शकों का दिल जीता है।
इतना ही नहीं काजोल और शाहरुख खान की फिल्म “दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे” तो काफ़ी सुपर-डुपर हिट हुई थी। आज भी काजोल के उस अभिनय को लोग याद करते हुए नहीं थकते हैं और काजोल ने ना जाने कितनी फिल्मों में अपना किरदार बखूबी तरीके से निभाया है।
बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री ने कई मशहूर जोड़ियां बनाई है। वो जोड़ियां भले ही रियल लाइफ में न हो लेकिन रील लाइफ में सुपरहिट होती हैं और इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है रोमांस के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान और काजोल का। जी हां दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। साथ ही साथ दोनों की जोड़ी को ऑडियंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है।
वहीं आज़कल अभिनेत्री काजोल और शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है और बड़ी बात यह कि इस वीडियो में काजोल अपनी बेटी न्यासा और शाहरुख खान के बेटे आर्यन को लेकर कुछ ऐसा कह देती है, जिसे सुनकर किंग खान खुद हैरान हो जाते हैं। दरअसल, यह वायरल वीडियो कॉफी विद करण शो का है।
View this post on Instagram
बता दें कि दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में काजोल, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी नजर आ रहे हैं। करण जौहर काजोल से सवाल पूछते हैं कि, “आज से 10 साल बाद अगर आर्यन और न्यासा भाग जाते हैं तो आपका क्या रिएक्शन होगा?” वहीं करण के इस सवाल का जवाब देते हुए काजोल कुछ ऐसा कह देती है कि खुद शाहरुख खान भी कंफ्यूज हो जाते हैं और हैरानी से उनको देखने लगते हैं।
मालूम हो कि वीडियो में काजोल कहती हैं कि, “दिलवाले दूल्हा ले जाएंगे।” इस पर शाहरुख खान कहते हैं कि, “मुझे जोक समझ नहीं आया। मुझे तो इस बात का डर है कि अगर काजोल मेरी रिश्तेदार बन गई तो… सोच भी नहीं सकता।” वहीं शाहरुख खान की इस बात को सुनकर काजोल और रानी मुखर्जी हंसने लगती हैं।
यहां हम आपको बता दें कि यह वीडियो काफी पुराना है। इस दौरान इस शो में करण जौहर ने अपने शो “कॉफी विद करण” में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी को बतौर गेस्ट के रुप में बुलाया था। इस दौरान सभी ने मिलकर खूब मस्ती की थी। वैसे देखा जाए तो शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और काजोल की बेटी न्यासा दोनों ही पॉपुलर स्टार किड हैं और यह सोशल मीडिया पर भी अक्सर छाए रहते हैं। इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं।
View this post on Instagram
आर्यन खान की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। ऐसे में आर्यन फैंस के बीच अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जाता है। वहीं, न्यासा सोशल मीडिया पर ज़्यादा सक्रिय नहीं रहती हैं। लेकिन यदा-कदा वह सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया का पारा बढ़ाती रहती है। इतना ही नहीं जब भी वह कभी बाहर निकलती हैं तो पैपराजी उन्हें अपने कैमरों में कैद करने के लिए जैसे तैयार ही रहते है।
View this post on Instagram
आख़िर में बताते चले कि शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान का नाम हाल-फिलहाल में ड्रग्स मामले में सामने आया है। वहीं ऐसा बताया जा रहा है कि मुंबई में गोवा के लिए जा रहे जहाज में चल रही रेव पार्टी में आर्यन भी शामिल थे और इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी शाहरुख खान के बेटे से पूछताछ कर रहे हैं और उन्हें 07 अक्टूबर यानी आजतक के लिए एनसीबी की न्यायिक हिरासत में रखा गया है।
View this post on Instagram