किसी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं Javed Jaffrey की बेटी, देखें अलाविया की खूबसूरत तस्वीरें
बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। जी हां उन्होंने एक अभिनेता, वॉयस ओवर आर्टिस्ट, डांसर और कॉमेडियन के तौर पर लाखों दिलों पर राज किया है। फिल्म ‘मेरी जंग’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले जावेद जाफरी अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं मगर इस बार उनकी बेटी अलाविया जाफरी (Alaviaa Jaaferi) सुर्ख़ियों में है।
View this post on Instagram
बता दें कि जावेद जाफरी की लाडली अलाविया जाफरी (Alaviaa Jaaferi Photos) का हुस्न बीते कुछ समय से लगातार चर्चा में बना हुआ है। वहीं अलाविया के दो भाई भी हैं। बड़े भाई का नाम मीजान (Meezaan Jaaferi) है और छोटे भाई का नाम अब्बास है और दोनों के साथ ही अलाविया की अच्छी बॉन्डिंग है।
View this post on Instagram
अलाविया सोशल मीडिया पर अक्सर अपने ग्लैमरस और बोल्ड अवतार के साथ खूब सनसनी मचाती हैं। वहीं बात अलाविया की पढ़ाई-लिखाई की करें तो उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंस्टीट्यूशनल स्कूल, मुंबई से पढ़ाई करने के बाद अब पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन, न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रही हैं। अलाविया फैशन और डिजाइन की पढ़ाई कर रही हैं।
सोशल मीडिया पर अपनी अदाओं से धूम मचाने वाली अलाविया की अदाओं के सामने बॉलीवुड हसीनाएं भी नहीं टिकती हैं और बिना फिल्मों में कदम रखे अलाविया के लाखों चाहने वाले बन गए हैं। बता दें कि अपने हॉट और बेबाक अंदाज़ से लोगों को मदहोश करने वाली इस स्टार किड को इंस्टाग्राम पर 1 लाख से ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं।
View this post on Instagram
इसके अलावा अलाविया जाफरी के चाहने वाले उन्हें जल्द ही बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं। अलाविया जाफरी सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ को अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर करती हैं।
बता दें कि अलाविया (Alaviaa Jaaferi) के पापा जावेद ही नहीं, बल्कि दादा जगदीप भी फेमस एक्टर थे। अब उनके भाई मीजान (Meezan Jaaferi) भी बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं। ऐसे में उम्मीद यही है कि जल्द ही अलाविया भी इंडस्ट्री में एंट्री मार सकती हैं।
View this post on Instagram
वहीं Alaviaa, Alanna Panday और Aaliyah Kashyap के साथ मिलकर Tri Collab Tribe नाम का एक ग्रुप चलाती हैं। तीनों ही सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं और इनका एक कॉलैबोरेशन है। Tri Collab Tribe ग्रुप में ये लोग कुछ खास क्लोदिंग और लाइफस्टाइल को एंडोर्स करती हैं। इसके माध्यम से ये लोग यंग लोगों की पसंद को सामने लेकर आ रही हैं।