BollywoodBreaking news

पिता रोमांस किंग और बेटा विवाद किंग, इससे पहले लड़की के साथ इंटिमेट होते हुए पकड़े गए थे आर्यन

NCB के पकड़ते ही शाहरुख खान के बेटे आर्यन के खुलने लगे पुराने कुकर्मो के पिटारे, लम्बी है लिस्ट

एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ) की टीम ने शनिवार को मुंबई से गोवा जा रहे एक शिप पर पुख्ता टिप मिलने के बाद छापा मारा है. इस शिप पर ड्रग्स पार्टी चल रही थी. इस हाईप्रोफाइल पार्टी में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन (Aryan Khan) भी गिरफ्तार किये गए थे. एनसीबी तब से आर्यन (Aryan Khan) से भी कड़ी पूछताछ कर रही है. यह ड्रग पार्टी ‘कॉर्डेलिया द इम्प्रेस’ क्रूज पर चल रही थी. जिस समय NCB ने छापा मारा, उस वक्त पार्टी में तकरीबन 600 लोग शामिल थे. इस मामले में NCB ने 3 लड़कियों समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___)

आपको बता दें ये कोई पहला मौका नहीं है जब शाहरुख के बेटे का नाम विवादों में सामने आया हो. आर्यन और विवादों का पुराना नाता है. इससे पहले आर्यन खान अपने फेक एमएमएस को लेकर भी विवादों में रह चुके हैं. ज्ञात होकि आर्यन इस समय 24 साल के हैं. उनका जन्म 13 नवंबर, 1997 को नई दिल्ली में हुआ था. इससे पहले एक बार सोशल मीडिया पर एक MMS वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़का कार में एक लड़की के साथ इंटीमेट होता नज़र आ रहा था. इस वीडियो के बारे में दांवा किया था कि इसमें दिखने वाला शख्स आर्यन है. बाद में वह वीडियो फेक निकला था. इसके अलावा भी आर्यन विवादों में रह चुके है.

aryan khan and shahrukh khan

बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इंडस्ट्री के सबसे मशहूर स्टार किड्स में गिने जाते है. आर्यन को फिल्म मेकिंग और डायरेक्शन में इंटरेस्ट है और वो इसी फील्ड पर फोकस करना चाहते हैं. आर्यन ने University of Southern California से फिल्म मेकिंग और राइटिंग में डिग्री प्राप्त की है. शाहरुख खान के बड़े बेटे ने अपनी स्कूलिंग लंदन के Seven Oaks से पूरी की है. आर्यन खान की स्पोर्टस में भी काफी दिलचस्पी है. वह मार्शल आर्ट में ट्रेंड होने के साथ ही ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुके हैं.

aryan khan

aryan khan

aryan khan

aryan khan

aryan khan

आर्यन ने 2010 में महाराष्ट्र ताइक्वांडो कॉम्पिटीशन में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. आर्यन कई फिल्मों में चाइल्ड एक्टर के तौर पर नज़र आ चुके है. आर्यन ने फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ (2001) में बतौर चाइल्ड एक्टर के रूप में काम किया है. इस फिल्म में उन्होंने अपने पिता शाहरुख खान द्वारा निभाए गए कैरेक्टर राहुल के बचपन का रोल अदा किया था. इसके अलावा आर्यन कुछ फिल्मों के लिए वॉइस ओवर भी कर चुके हैं. ये फिल्मे हैं द इनक्रेडिबल्स (हम हैं लाजवाब) जो कि 2004 में आई थी. इसके बाद उन्होंने द लायन किंग (2019) में भी उन्होंने सिंबा की आवाज में वॉइस ओवर किया है. इसके लिए आर्यन कोबेस्ट डबिंग चाइल्ड वॉइस आर्टिस्ट का अवॉर्ड भी मिला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___)

आर्यन को किंग खान अभी लाइमलाइट से दूर ही रखते है. आर्यन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के लिए फरवरी, 2021 में हुई नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की ओर से बोली लगाते देखा गया था. इस दौरान जूही चावला की बेटी जाह्नवी भी उनके साथ नज़र आई थी. इस दौरान आर्यन और जाह्ववी खिलाड़ियों को लेकर चर्चा करते भी नजर आए थे. आर्यन ने भले ही अब तक बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया हो. लेकिन लोकप्रियता के मामले में वो बड़े-बड़े स्टार्स को कड़ी टक्कर देते है.

Back to top button