इस वजह से रेखा संग कभी काम नहीं किया अमीर खान ने लेकिन हर बार मिलते थे गर्मजोशी से
गुजरे दौर की दिग्गज़ और सदाबहार अदाकारा रेखा ने अपने दौर में फ़िल्मी दुनिया में ख़ूब नाम कमाया. महज 15 से 16 साल की उम्र में रेखा ने फ़िल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. रेखा की फ़िल्मों में काम करने की कोई इच्छा नहीं थी. वे तो अन्य बच्चों की तरह पढ़-लिख कर कुछ बनना चाहती थी हालांकि मां के कहने पर वे फ़िल्मों में आ गई. घर के हालातों को देखते हुए और मां के कहने पर रेखा ने फ़िल्मी दुनिया में एंट्री ली थी.
छोटी उम्र में ही रेखा के फ़िल्मी करियर का आगाज हो गया था. बहुत कम समय में रेखा ने फिल्म इंडस्ट्री में खुद को साबित कर दिया था और अपनी बेहतरीन अदाकारी की छाप छोड़ दी थी. रेखा की अदाकारी तो कमाल की रही ही साथ ही वे दर्शकों का दिल अपनी ख़ूबसूरती से भी जीतने में कामयाब रही. इतना ही नहीं वे डांस भी गजब का करती हैं और इसका भी उन्हें ख़ूब फ़ायदा मिला.
रेखा ने हिंदी सिनेमा को कई शानदार और यादगार फ़िल्में दी हैं. अपने दौर में रेखा ने लगभग हर बड़े अभिनेता के साथ काम किया और अपने काम का लोहा मनवाया. वहीं रेखा के साथ भी सभी एक्टर्स काम करना चाहते थे हालांकि रेखा की जोड़ी फ़िल्मी पर्दे पर मशहूर अभिनेता आमिर खान के साथ नहीं बन पाई. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि दोनों अलग-अलग समय के कलाकार रहे हैं हालांकि फिर भी दोनों को एक साथ किसी फिल्म में नहीं देखा गया. बताया जाता है कि आमिर ने एक ख़ास वजह के चलते कभी रेखा के साथ काम करना उचित नहीं समझा.
दरअसल, आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन के साथ रेखा ने एक फिल्म में काम किया था. फिल्म का नाम था ‘लॉकेट’. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर को रेखा को बहुत नजदीक से देखने के साथ ही उन्हें नजदीक से जानने का मौक़ा भी मिला था. ताहिर की इस फिल्म के दौरान रेखा अपने काम के प्रति काफी लापरवाह हो गई थी और वे फिल्म के सेट पर देर से पहुंचती थी.
लॉकेट की शूटिंग के सेट पर अक्सर रेखा देर से पहुंचती थी और उनकी लेटलतीफ़ी के कारण आमिर खान के पिता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. आमिर खान भी अच्छे से रेखा की इस लापरवाही से वाकिफ़ हो गए थे. बताया जाता है कि ऐसे में आमिर ने कभी भी रेखा के साथ काम नहीं किया.
आमिर खान के फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1988 में आई फिल्म ‘क़यामत से क़यामत तक’ से हुई थी. वहीं इस समय तक तो रेखा हिंदी सिनेमा का एक बड़ा नाम बन चुकी थी और अपने करियर में एक्ट्रेस ने सब कुछ हासिल कर लिया था. वहीं दूसरी ओर आमिर खान भी बाद में ख़ूब सफ़ल हुए और आज तक बॉलीवुड में मुख़्य अभिनता के रुप में काम कर रहे हैं लेकिन कभी भी इन 33 सालों में एक्टर ने रेखा के साथ काम नहीं किया.
चाहे रेखा और आमिर ने कभी साथ में काम नहीं किया हो हालांकि दोनों कलाकारों के बीच बेहद अच्छे रिश्ते हैं. दोनों के बीच अक्सर मुलाकातें होते रहती है और सार्वजनिक स्थानों पर भी दोनों को एक साथ स्पॉट किया जाता है.
वर्कफ़्रंट की बात करें तो रेखा लंबे समय से फ़िल्मी दुनिया से दूर है, हालांकि उन्हें बॉलीवुड से जुड़े इवेंट्स, अवॉर्ड शो और रियलिटी शो में देखा जाता है. जबकि आमिर खान की आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ है. इस फिल्म में साउथ स्टार नागा चैतन्य और अभिनेत्री करीना कपूर खान भी अहम रोल में देखने को मिलेंगी. उम्मीद है कि यह फिल्म इस साल के अंत में प्रदर्शित हो सकती है.