Breaking news

स्कूल में दो बेटियों पढ़ रही हों तो एक की फ़ीस उठाएगी योगी सरकार, जानिए पूरी योजना…

Cm Yogi

उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। जी हां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिन प्राइवेट स्कूलों में दो बहनें पढ़ रही हैं उनमें से एक की फीस माफ होनी चाहिए। बता दें कि उन्होंने कहा कि अगर प्राइवेट स्कूल ऐसा नहीं कर सकते तो संबंधित विभाग इसे सुनिश्चित करा सकता है। विभाग एक छात्रा की ट्यूशन फीस निजी स्कूल को दे सकता है।

Cm Yogi

गौरतलब हो कि योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक समुदाय और सामान्य जाति के छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन छात्रवृत्ति कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने 1,51,215 मेधावी छात्रों को 177.35 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति ऑनलाइन ट्रांसफर की।

Cm Yogi

इसी अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि अगर घर में दो बेटियां हैं तो इनमें से एक की फीस माफ कर दी जाएगी और ये नियम सरकारी और प्राइवेट संस्थानों दोनों पर लागू होगा। बता दें कि अगर दो बहनें एक ही स्कूल/शिक्षण संस्थान में एक साथ पढ़ती हैं तो इनमें से एक की पढ़ाई फ्री होगी। वहीं अगर प्राइवेट संस्थान ऐसा नहीं करते हैं तो फीस की भरपाई सरकार करेगी।

yogi

बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाने पड़ेंगे। वहीं मालूम हो कि सीएम योगी ने फीस माफी का यह ऐलान यूपी के डेढ़ लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को छात्रवृति प्रदान करने के दौरान किया। योगी ने कहा कि 30 नवम्बर तक यूपी के सभी छात्र-छात्राओं को फीस मिल जानी चाहिए और ये काम मिशन मोड पर हो।

वहीं इस मौके पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं। राज्यपाल और सीएम योगी ने बटन दबाकर छात्रवृति के रुपए खातों में भेजे। इसके अलावा कुछ छात्र-छात्राओं को मौके पर छात्रवृति का प्रमाण पत्र भी सौंपा गया।

दो सगी बहनों वाले परिवार को मिलेगा फायदा…

girl school

बता दें कि इस योजना को बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है और इस पहल का लाभ उन परिवारों को मिलेगा, जिनके घर में दो बेटियां यानी दो सगी बहनें हैं। कई बार देखा गया है कि लड़कियों की पढ़ाई आर्थिक दिक्कतों के चलते छूट जाती है, लेकिन ये फैसला बड़ी राहत दे सकता हैं।

शिक्षा विभाग को दी गई जिम्मेदारी…

Cm Yogi

यूपी के सीएम योगी ने कहा कि दो बहनें एक स्कूल में पढ़ रही हैं तो उन स्कूलों को एक छात्रा की फीस माफ करना होगा। इतना ही नहीं योगी ने इसके लिए शिक्षा विभाग को भी जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा कि विभाग को स्कूलों को इसलिए प्रेरित करना होगा कि वह एक छात्रा की फ़ीस न लें। ताकि इससे बालिकाओं की शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर काम हो सके।

Back to top button