मनोज वाजपेयी के घर टूटा दुखों का पहाड़, पिता जी का 83 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मनोज वाजपेयी के पिता आर. के. वाजपेयी का निधन हो गया है। जी हां वो काफी लम्बे समय से बीमार थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। बता दें कि हफ्ते भर पहले ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। आर. के. वाजपेयी की उम्र 83 साल थी और उनका अंतिम संस्कार आज करीब 1:30 बजे दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया गया।
बता दें कि मनोज वाजपेयी के पिता की तबीयत पिछले कुछ दिनों से काफी गंभीर थी जिसके कारण केरल में शूटिंग छोड़कर अभिनेता दिल्ली रवाना हो गए थे जहां उनके पिता का इलाज चल रहा था। गौरतलब हो कि जब मनोज वाजपेयी को उनके पिता की तबीयत का पता चला तो उस वक्त वो केरल में अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे। पिता के अस्पताल में होने की बात सुनते ही वो केरल से दिल्ली के लिए रवाना हो हुए।
मालूम हो कि मनोज वाजपेयी के पिता का पूरा नाम राधाकांत वाजपेयी है और वो एक किसान हैं। बताया जाता है कि बेटे की तमाम बड़ी सफलताओं और स्टारडम से उनके पिता पर जरा भी फर्क नहीं पड़ा और वो अपने आखिरी दिनों पर बेहद सादगी वाली जिंदगी जीते रहे। मनोज वाजपेयी के पिता बिहार में अपने पुश्तैनी घर में ही रहते थे और वे बिहार के बेतिया शहर के पास एक छोटे से गांव बेलवा के रहने वाले थे।
उनके निधन की दुखद खबर सुनते ही उनके बेलवा गांव में शोक की लहर है। मनोज के पिता की मौत की खबर सुनते ही फिल्म जगत में भी शोक की लहर है और कई कलाकारों ने ट्वीट के माध्यम से दुख व्यक्त किया है।
मनोज भैया के पिताजी नहीं रहे। उनके साथ गुज़ारे पल याद आ रहे हैं। यह तस्वीर मैंने भितिहरवा आश्रम में ली थी। बड़े धीरज वाले आदमी थे। बेटे के ऐश्वर्य की छुअन से हमेशा ख़ुद को दूर रखा। मामूली बाने में बड़े आदमी थे। नमन। श्रद्धांजलि।@BajpayeeManoj pic.twitter.com/mv4NzhMLLo
— Avinash Das (@avinashonly) October 3, 2021
मनोज वाजपेयी के पिता का 83 साल की उम्र में हुआ निधन…
बता दें कि मनोज वाजपेयी के पिता आरके बाजपेयी को कुछ दिन पहले गंभीर हालत में दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मनोज, उस समय केरल में शूटिंग कर रहे थे, खबर सुनते ही वह तुरंत उनके साथ रहने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो गए। मनोज का हमेशा अपने पिता के साथ बहुत करीबी रिश्ता रहा है।
इससे पहले एक इंटरव्यू में मनोज ने कहा था कि मैं 18 साल की उम्र में बिहार के अपने गांव से दिल्ली आया था। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी ज्वाइन की, ग्रेजुएशन पूरा करना मेरे पिता का सपना था। वह नहीं चाहते थे कि मैं अपनी पढ़ाई छोड़ दूं। इसलिए मैं वास्तव में उनके सपनों को पूरा करना चाहता था और किसी तरह कोर्स पूरा करने और डिग्री हासिल करने में कामयाब रहा।
वहीं आख़िर में आपको बता दें कि मनोज वाजपेयी आखिरी बार स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज़ द फैमिली मैन के दूसरे सीज़न द फैमिली मैन 2 में नज़र आए थे। इस सीज़न की भी पहले की तरह ही काफी तारीफ हुई। वहीं इसका निर्देशन मशहूर डायरेक्टर जोड़ी राज और डीके ने किया था।