अक्षय ने मेरा 2 बार इस्तेमाल किया और छोड़ दिया, जब शिल्पा शेट्टी का छलका दर्द, कही थी ऐसी बातें
हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी फ़िल्मों और अदाकारी के साथ ही अपनी निजी ज़िंदगी से भी ख़ूब सुर्खियां बटोरी हैं. शादी से पहले तो अक्षय का कई टॉप की अभिनेत्रियों से अफ़ेयर रहा. वहीं शादी के बाद अक्षय का नाम प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ जैसी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा.
अक्षय कुमार ने फ़िल्मी पर्दे पर कई अदाकाराओं के साथ इश्क फ़रमाया तो वहीं असल ज़िंदगी में भी करीब आधा दर्जन एक्ट्रेस संग उनका नाम जुड़ा. अक्षय का सबसे चर्चित अफ़ेयर रहा हिंदी सिनेमा की जानी मानी और ख़ूबसूरत अदाकारा शिल्पा शेट्टी के साथ. अक्षय और शिल्पा का अफ़ेयर हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित अफेयर्स में गिना जाता है.
बताया जाता है कि अक्षय और शिल्पा दोनों ही इस रिश्ते को लेकर बेहद सीरियस थे. दोनों ने तो सगाई तक कर ली थी और दोनों की शादी भी होने वाली थी हालांकि कहा जाता है कि अक्षय कुमार ने शिल्पा से बेवफ़ाई कर दी और अंजाम यह हुआ कि शिल्पा बुरी तरह से टूट गई. शिल्पा के करीब रहने के दौरान ही अक्षय ने ट्विंकल खन्ना से भी नजदीकियां बढ़ा ली थी और ऐसे में जल्द ही अक्षय-शिल्पा का ब्रेकअप हो गया.
बता दें कि अक्षय कुमार शिल्पा शेट्टी ने कई फ़िल्मों में साथ में काम किया है. दोनों के बीच नजदीकियां फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी की शूटिंग के दौरान बढ़ी थी. थोड़े ही समय में दोनों बेहद अच्छे से घुल-मिल गए थे और फ़िल्मी गलियारों में जोर-शोर से दोनों के अफ़ेयर की बातें होने लगी. हालांकि दोनों का ब्रेकअप हुआ तो इस पर भी ख़ूब शोर-शराबा हुआ था.
ब्रेकअप के बाद अक्षय पर शिल्पा ने कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे और रिश्ता टूटने का कारण अभिनेत्री ने अक्षय कुमार को ही माना था. साल 2000 में एक साक्षात्कार में शिल्पा ने कहा था कि, ‘मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि अक्षय मेरे साथ ऐसा कुछ करेगा. मैं ट्विंकल से बिल्कुल भी नाराज नहीं हूं क्योंकि इसमें उनकी गलती नहीं है. जब मेरे पार्टनर ने ही किसी और के लिए मुझे धोखा दिया तो किसी और से क्या शिकायत होगी.’
शिल्पा ने आगे अक्षय पर जमकर निशाना साधते हुए कहा था कि, ‘अक्षय ने दो बार मेरा इस्तेमाल किया और धोखा दिया. जब उन्हें कोई और मिल गया तो उन्होंने मुझसे किनारा कर लिया. मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे अंदर इससे निकलने की ताकत है लेकिन मैं उन्हें कभी माफ नहीं करूंगी, ना ही उनके साथ दोबारा काम करूंगी.’
शिल्पा के मुताबिक़, जब उन्हें यह पता चला था कि अक्षय उन्हें धोखा देकर ट्विंकल को डेट कर रहे हैं तब धड़कन फिल्म की शूटिंग चल रही थी. शिल्पा ने बड़ा ख़ुलासा करते हुए कहा था कि, फिल्म ठीक से पूरी हो जाए इसलिए उस वक्त उन्होंने कुछ नहीं कहा लेकिन फिर कसम ली कि अब कभी अक्षय के साथ काम नहीं करेंगी.
फिर ट्विंकल खन्ना से की शादी…
शिल्पा से अलग होने के बाद ट्विंकल संग अफ़ेयर चलाने के बाद अभिनेता ने उनसे शादी कर ली थी.
साल 2001 में दोनों ने सात फेरे ले लिए थे. आज कपल के दो बच्चे है. बड़े बेटे का नाम आरव कुमार और बेटी का नाम नितारा कुमार हैं.
शिल्पा ने राज कुंद्रा को बनाया हमसफ़र…
वहीं शिल्पा शेट्टी ने कई सालों बाद बिजनेसमैन राज कुंद्रा को अपना दिल दे दिया था और साल 2009 में दोनों की शादी हो गई थी. इस कपल का एक बेटा वियान और एक बेटी समीशा शेट्टी है.