बेरोजगार पंकज त्रिपाठी को ऐसे मिली थी खूबसूरत पत्नी, पत्नी को रखते थे ब्वॉयज होस्टल में
अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) शुरू हो चुका है और अपने शबाब पर चल रहा है. इस शो में स्टार्स का आना-जाना लगा हुआ है. हाल ही में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर वेब सीरिज मिर्जापुर (Mirzapur) के कालीन भैया बैठे नज़र आए थे. इस शो के दौरान एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) अपनी पत्नी मृदुला के साथ नजर आए थे. उनकी पत्नी ऑडियंस के बीच बैठी थी.
हॉट सीट पर पंकज त्रिपाठी के साथ एक्टर प्रतीक गांधी नजर आए. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने पंकज त्रिपाठी से उनकी लव स्टोरी के बारे में जानने की उत्सुकता दिखाई. अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने भी मजेदार अंदाज में बिग बी के सवाल का जवाब दिया. जब महानायक ने पंकज से अपनी लव स्टोरी बताने के लिए कहा, तो उन्होंने यह कहा कि वह इसका ओरिजनल वर्जन अपनी किताब के लिए सुरक्षित रखना चाहते है.
इसके साथ ही अभिनेता ने कहा कि, मैंने दर्शकों के अनुसार अपनी लव स्टोरी के कई वर्जन शेयर किए हैं. मेरी सासू मां से मैंने कहानी सुनाने की कला सीखी है. मगर इसका ओरिजनल वर्जन मैं अपनी किताब के लिए रख रहा हूँ. मुझे वहां से पैसे मिलेंगे.
अभिनेता ने बिग बी को बताया कि मैंने ही मृदुला को शादी के लिए पहले प्रपोज किया था. मेरे प्रपोज करने के बाद जब उन्होंने मुझसे इसकी वजह पूछी तो मैंने कहा- जब आप शादी के लिए हां कर देंगी तो मैं आपको डेट करने लगूंगा. पंकज के इस जवाब को सुनकर अमिताभ ने पंकज की पत्नी मृदुला से पूछा क्या आपने कभी ये सोचा था कि पंकज इतने फेमस हो जाएंगे. उनकी पत्नी मृदुला ने जवाब दिया कि, हमने कभी मुंबई आने के बारे में भी नहीं सोचा था.
पंकज त्रिपाठी ने कुछ साल पहले कपिल शर्मा के शो में अपनी जिंदगी के कुछ मजेदार किस्से सभी को बताये थे. उन्होंने बताया था कि उनकी शादी NSD से पासआउट करने से पहले ही हो गई थी. ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी को अपने साथ ब्वॉयज हॉस्टल के कमरे में छुपा कर रखा था. पंकज ने बताया था कि उनके हॉस्टल में लड़किया नहीं आ सकती थी.
इसके बावजूद उन्होंने अपनी पत्नी को सबकी नजरों से बचा कर अपने कमरे में छुपा कर रखा था. पंकज त्रिपाठी ने यह भी बताया था कि उनकी जिंदगी में एक पल ऐसा भी आया था जब उनकी पत्नी का जन्मदिन था और उनकी जेब में मात्र 10 रूपये ही थे. पंकज त्रिपाठी ने फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में ‘सुल्तान’ का किरदार निभाया था. इसका ऑडिशन तकरीबन 8 से 9 घंटे तक चला था.
गौरतलब है कि,अभिनेता पंकज त्रिपाठी बिहार के गोपालगंज स्थित बेलसांद गांव के एक ब्राह्मण परिवार से आते है. एक्टर ने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से अभिनय सीखा है. वर्ष 2004 में पंकज ने मृदुला से शादी की और मुंबई चले आए. पंकज को आज उनकी संजीदगी भरी एक्टिंग के लिए जाना जाता है.
पंकज त्रिपाठी ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत 2004 में आई फिल्म ‘रन’ से की थी. इस फिल्म में उन्हें काफी छोटा किरदार मिला था. आज पंकज अपनी मेहनत से वेब सीरीज और फिल्मों के लीड चेहरे बन चुके है. पंकज की एक बेटी है, जिसका नाम आशी है.