किसी ने फेंका टॉयलेट तो किसी ने फेंकी चाय, ये है सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के सबसे बड़े विवाद
टीवी की दुनिया का सबसे बड़ा विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss 15) एक बार फिर से लौट रहा है. बिग बॉस का 15वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. इस बार शो अपने पुराने थीम से थोड़ा हटके होने वाला है. मेकर्स ने शो की थीम जंगल वाली रखी है. मतलब यह की इस बार सेलेब्स जंगल में रहते हुए नज़र आने वाले है. माना जा रहा है कि इस बार एक्शन पहले वाले सीजन से ज्यादा होने वाला है. बता दें कि बिग बॉस (Bigg Boss) हाउस में कंटेस्टेंट्स को एक दूसरे पर हाथ उठाने की इजाजत नहीं रहती है. मगर कई बार सेलेब्स गुस्से में आकर अपना आपा खो बैठते है. आज हम आपको बताते है बिग बॉस के अब तक के सीजन के सबसे बड़े झगड़ों के बारे में.
रश्मि और सिद्धार्थ का झगड़ा
बिग बॉस का सीजन 13 (Bigg Boss 13) काफी मशहूर हुआ था. इसे दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता था. इस सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और रश्मि देसाई (Rashmi Desai) के बीच काफी तगड़ा झगड़ा हुआ था. इस झगड़े के दौरान रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने गर्म चाय सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) के ऊपर फेंक दी थी जिसके बाद सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) इतने ज्यादा हायपर हो गए थे कि बाकी कंटेस्टेंट उन्हें रोकते नजर आए थे.
संभावना सेठ और राजा चौधरी का झगड़ा
‘बिग बॉस 2’ में ये दोनों नज़र आये थे. इस दौरान राजा चौधरी और संभावना सेठ ने नैशनल टेलिविजन पर पहले तो एक-दूसरे को जमकर गालियां दीं. बाद में वे दोनों काफी करीब आ गए थे. शो पर उनकी क्लोजनेस और किस पर भी खूब विवाद हुआ था.
स्वामी ओम ने बानी जे पर फेंका पेशाब
‘बिग बॉस 10’ सबसे विवादित रहा था स्वामी ओम के कारण. स्वामी ओम अपनी बेहूदा और बेशर्मी भरी हरकत के कारण चर्चा में रहते थे. स्वामी ओम ने एक टास्क के दौरान सारी हदें पार करते हुए पहले एक बॉल में टॉइलट किया और फिर उसे बानी जे पर फेंक दिया था.
सोनाली ने मारा था अली मिर्जा को थप्पड़
बिग बॉस सीजन 8 (Bigg Boss Season 8) के दौरान मॉडल सोनाली राउत (Sonali Raut) और अली कुली मिर्जा (Ali Quli Mirza) के बीच जबरदस्त झगड़ा हो गया था. इस झगड़े के दौरान सोनाली (Sonali Raut) ने अली (Ali) को गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था.
कमाल राशिद खान KRK ने फेंक कर मारी थी बोतल
सेल्फ क्लेम क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) भी रियलिटी टीवी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के पार्टिसिपेट रह चुके है. बिग बॉस सीजन 3 (Bigg Boss 3) में नजर आए KRK का रोहित वर्मा (Rohit Verma) के साथ भयंकर झगड़ा हो गया था. जिसमें कमाल (Kamaal) ने रोहित (Rohit Verma) को अपनी पानी की बोतल फेंक कर मारी थी. इतना ही नहीं उन्होंने रोहित (Rohit) के ऊपर थूक भी दिया था जिसके बाद उन्हें उनकी हरकतों के कारण शो से निकाल दिया गया था.
उर्वशी और इमाम के बीच झगड़ा
बिग बॉस सीजन 7 (Bigg Boss 7) के दौरान इमाम सिद्दीकी (Imam Siddique) और उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) के झगड़े काफी सुर्ख़ियों में रहते थे. इमाम ने उर्वशी (Urvashi Dholakia) की पेरेंटिंग स्किल्स को लेकर उन पर काफी गंदे कमेंट किये थे. दोनों के बीच जुबानी बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि उर्वशी (Urvashi Dholakia) रो पड़ी थीं.