इन 6 एक्ट्रेसेज ने पति से तलाक लेकर दूसरे तलाकशुदा मर्द से रचाई शादी, बड़े बड़े लोग शामिल
शादी कहीं न कहीं जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है। वहीं बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने शादी नहीं की है। इसके अलावा कुछ ने शादी तो की लेकिन फिर तलाक ले लिया। इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने तलाक के बाद दूसरी शादी की और कुछ ने तलाक के बाद दोबारा तलाकशुदा शख्स से शादी रचाई, तो आइए जानते हैं इन्हीं सेलिब्रिटी के बारें में…
नीलम कोठारी का नाम तो लगभग सभी ने सुना होगा। नीलम ने साल 2000 में ऋषि सेठिया नाम के एक लंदन बेस्ड बिजनेसमैन से शादी की थी। हालांकि 2010 में दोनों का तलाक हो गया और तलाक के बाद 2011 में नीलम ने तलाकशुदा समीर सोनी से शादी कर ली।
वर्तमान में बीजेपी सांसद किरण खेर की शादी पहले गौतम बेरी से हुई थी। पति के साथ तालमेल नही बैठा तो बाद में किरण खेर ने गौतम बेरी से तलाक लेकर तलाकशुदा अनुपम खेर से शादी कर ली थी।
गौरतलब हो कि सुप्रिया पाठक की गिनती मंझे हुए कलाकारों में होती है। 22 साल की उम्र में सुप्रिया ने मां की पसंद के लड़के से शादी की थी और ये शादी ज्यादा दिन नहीं चली। जिसके बाद दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद सुप्रिया ने शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर से शादी कर ली और पंकज भी तलाकशुदा थे।
मान्यता दत्त बॉलीवुड के चर्चित नामों में शुमार हैं। जी हां बता दें कि उनकी चर्चा का कारण उनकी फिल्मों से ज्यादा उनकी शादी है। मालूम हो कि मान्यता दत्त संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं। मान्यता ने पहले पति से तलाक के बाद संजय दत्त से ब्याह रचाया था।
वहीं एक्ट्रेस दिया मिर्जा की पहली शादी साहिल सांघा के साथ 2014 में हुई थी। 2019 में दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर लिया। तलाक के बाद दिया ने तलाकशुदा वैभव रेखी से ब्याह रचाया।
अर्चना पूरन सिंह ने पहले पति से अलग होने के बाद परमीत सेठी से शादी की। परमीत भी तलाकशुदा थे।