Bollywood

बॉलीवुड छोड़ ऋषिकेश चले गया था यह फेमस एक्टर, ढाबे में धोए बर्तन, पिता की मौत ने बदली ज़िंदगी

कई बार फ़िल्मी सितारों की जिंदगी में कुछ ऐसा होता है कि करियर में सब कुछ ठीक-ठाक चलने के बावजूद एक समय ऐसा आता है कि उनकी जिंदगी एक अलग मोड़ ले लेती है. फिल्मों में शानदार सफ़लता और नाम कमाने के बावजूद अचानक से वे फ़िल्मी दुनिया से दूर हो जाते हैं और उनकी हालत पहले से बदल जाती है. कई कलाकार इस बीच ऐसा काम करने लग जाते है जिसके बारे में जानकर उनके फैंस को तगड़ा झटका लगता है. जाने-माने अभिनेता संजय मिश्रा के साथ भी ऐसा ही कुछ हो चुका है.

sanjay mishra

संजय मिश्रा ने हिंदी सिनेमा की कई शानदार फिल्मों में काम किया है. 57 साल के इस अभिनेता की अदाकारी का हर कोई दीवाना है. छोटे-मोटे रोल करके ही सनी ने फ़िल्मी दुनिया में बड़ा नाम कमा लिया है. हालांकि आपको यह जाकर ताज्जुब होगा कि अच्छा-भला करियर चलने के बावजूद, फिल्मों में शानदार काम करने के बावजूद संजय उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक ढ़ाबे पर चाय बनाने और बर्तन धोने को मजबूर हो गए थे. आइए विस्तार से जानते है कि ऐसा क्यों, कब और कैसे हुआ था.

sanjay mishra

गौरतलब है कि संजय अपने पिता शंभूनाथ मिश्रा के बेहद करीब थे. उनके पिता एक पत्रकार थे और वे अपने पिता का काफी सम्मान करते थे. हालांकि जल्द ही संजय के पिता उनका साथ छोड़ गए थे. साल 2009 में संजय के पिता का निधन हो गया था तो इससे संजय को बड़ा झटका लगा और वे सदमे में चले गए.

sanjay mishra

पिता के निधन के बाअद संजय को मानो वैराग्य आ गया हो. वे एक अलग दुनिया में जा रहे थे. फ़िल्मी दुनिया से नाता तोड़कर वे निकल पड़े उत्तराखंड के ऋषिकेश. यहाँ पर अचानक से एक ढाबे पर उन्होंने काम करना शुरू कर दिया. कभी वे चाय बनाकर लोगों को पिलाते थे तो कभी ढाबे में बर्तन धोने का काम भी करते.

sanjay mishra and ajay devgan

बताया जाता है कि अन्य किसी काम में संजय का मन नहीं लगता था और ऋषिकेश में अपने भरण-पोषण के लिए उन्होंने चाय बनाने और बर्तन धोने का काम हाथ में ले लिया था. इस काम से उनका गुजारा हो जाया करता था हालांकि उनकी किस्मत में दोबारा से फिल्मों में काम करना लिखा हुआ था.

sanjay mishra

संजय जब ऋषिकेश में थे तब हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी ने उन्हें फोन किया और बातचीत के दौरान रोहित ने संजय मिश्रा को काफी समझाया. इसके बाद संजय ऋषिकेश छोड़कर मुंबई आ गए. उन्होंने फिल्मों में दोबारा पारी की शुरुआत की और कई शानदार फिल्मों में काम किया. अब वे हिंदी सिनेमा के साथ बने हुए है.

sanjay mishra

संजय मिश्रा ने अभिनय की पढ़ाई कर रखी है. उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग का कोर्स किया और फिर फिल्मों में करियर बनाने के लिए मुंबई का रुख किया. उनका डेब्यू साल 1995 में आई फिल्म ‘ओह डार्लिंग ये हैं इंडिया’ से हुआ था लेकिन उन्हें असली पहचान मिली फिल्म ‘आंखों देखी’ से. इसमें उनके बेहतरीन काम के चलते उन्हें फिल्मफेयर क्रिटिक अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

sanjay mishra

संजय मिश्रा के निजी जीवन की बात करें तो साल 2009 में अभिनेता ने किरण मिश्रा से शादी की थी. दोनों की दो बेटियां है जिनका नाम पल और लम्हा है.

Back to top button