Manish Gupta Case: SHO समेत 6 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
गोरखपुर पुलिस की पिटाई से हुई कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जी हां एक तरफ पुलिस लीपापोती की कोशिश में लगातार लगी रही। वहीं दूसरी तरफ़ मनीष गुप्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उसकी झूठी कहानी की पोल खोलकर रख दी है। बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि मनीष के सिर, चेहरे और शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं और मनीष के सिर के अगले हिस्से पर तेज प्रहार किया गया। जिससे उनके नाक के पास से खून बह रहा था। हालांकि, पुलिस ने घटना के बाद अपने पहले बयान में इसे हादसे में हुई मौत बताया था।
थाना रामगढ़ताल पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान होटल में हुई घटना के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा दी गयी वीडियो बाइट।@IPS_VipinTada @dgpup @AdgGkr @kumararunmunna @SATISHP2010 @bstvlive @Live_Hindustan @AmarUjalaNews pic.twitter.com/ygRs8gDDJT
— GORAKHPUR POLICE (@gorakhpurpolice) September 28, 2021
बता दें कि अब इसी मामले में एसएचओ समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। गौरतलब हो कि इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कारोबारी मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमारा सहयोग किया है। हमारी एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं हो रही थी, उन्होंने हमारा केस दर्ज कराया है।
इसके साथ ही, कारोबारी की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने मांग की है कि जिस होटल में मेरे पति की हत्या हुई, उस होटल का लाइसेंस रद्द होना चाहिए और सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि होटल का मालिक फिर से कहीं और होटल ना बनाए। मैं होटल के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करूंगी। होटल का मालिक अच्छा नहीं है और होटल का मालिक हमारे साथ सहयोग नहीं कर रहा है।
गौरतलब हो कि गोरखपुर में कानपुर के एक कारोबारी की पुलिस की पिटाई से मौत हो गई। कानपुर के रहने वाले 36 साल के रियल एस्टेट कारोबारी मनीष गुप्ता गोरखपुर गए हुए थे। वह दो दोस्तों के साथ एक होटल में थे। आरोप है कि होटल में रात में पुलिस गई और मनीष गुप्ता से बेवजह मारपीट की, जिससे उनकी मौत हो गई।
— Mukesh Maurya RameshCarpet (@rameshcarpet) September 28, 2021
पहले पुलिस ने कई तरह के बयान दिए लेकिन फिर मनीष की पत्नी की शिकायत पर 6 पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है और इस मामले में जिन पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें एक थानाध्यक्ष भी शामिल हैं। बता दें कि इस घटना के बाद से सूबे में बवाल मचा हुआ है और विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर हो गई हैं।
खबरों के अनुसार गोरखपुर में एक कारोबारी को पुलिस ने इतना पीटा कि उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना से पूरे प्रदेश के आमजनों में भय व्याप्त है।
इस सरकार में जंगलराज का ये आलम है कि पुलिस अपराधियों पर नर्म रहती है और आमजनों से बर्बर व्यवहार करती है। pic.twitter.com/w7u0fsExzy
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 29, 2021
मनीष गुप्ता की पुलिस की पिटाई से हुई मौत के बाद लगातार विपक्षी दल जिसमें कांग्रेस, सपा और बसपा सभी शामिल हैं। वे यूपी के पुलिसिया क़ानून और सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहें हैं। कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने कानपुर के कारोबारी की कथित तौर पर पुलिसकर्मियों की पिटाई से मौत की घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों पर नरम है और आम लोगों के साथ बर्बर व्यवहार करती है। इतना ही नहीं प्रियंका ने ट्वीट किया कि गोरखपुर में एक कारोबारी को पुलिस ने इतना पीटा कि उनकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे प्रदेश के आमजनों में भय का माहौल बना हुआ है।
#झूठ_का_फूल pic.twitter.com/xZeNlnfGzO
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 29, 2021
इसके अलावा वहीं गुरुवार को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव कानपुर पहुंचे। यहां उन्होंने मृतक मनीष गुप्ता की पत्नी से मुलाकात की। वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने मनीष गुप्ता की मौते के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।
1. यूपी सीएम के गृह जनपद गोरखपुर की पुलिस द्वारा होटल में रात्रि रेड करके तीन व्यापारियों के साथ बर्बर व्यवहार व उसमें से एक की मौत अति-दुःखद व शर्मनाक घटना, जो राज्य में भाजपा सरकार के कानून-व्यवस्था के दावों की पोल खोलता है। वास्तव में ऐसी घटनाओं से पूरा प्रदेश पीड़ित है।
— Mayawati (@Mayawati) September 29, 2021
आप ने योगी राज को बताया ‘जंगलराज’ …
आदित्यनाथ जी कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पत्नी बिलख बिलख कर रो रही है आपकी दुर्दान्त पुलिस ने मनीष की हत्या कर दी आपको इनकी चीख़ सुनाई दे रही है या आप सब बहरे हो गये हैं।
कौन देगा इस बेबस पत्नी को न्याय?
फ़िलहाल सब लोग जाति-धर्म में उलझे रहिये हर दिन किसी ना किसी का न.आयेगा pic.twitter.com/bvxa4oQsnH— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 29, 2021
वहीं मामले के तूल पकड़ते ही आम आदमी पार्टी ने भी मोर्चा संभाल लिया और आप के सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया कि योगी पुलिस ने कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की बर्बरता से हत्या कर दी। योगी राज, ‘जंगलराज’ बन चुका है।
मां-बाप के इकलौते बेटे थे मनीष गुप्ता…
आख़िर में बता दें कि मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी ने बताया कि 8 साल पहले वर्ष 2013 में उनकी शादी हुई थी। मनीष रियल इस्टेट का काम करते थे। परिवार में बीमार ससुर के अलावा उनका 4 साल का एक बेटा अभिराज है। सास का पहले ही देहांत हो चुका है। मनीष की तीन बहनें हैं, उनकी शादी हो चुकी है। मीनाक्षी ने बताया कि सोमवार देर रात में फोन पर बात के बाद लगा कि शायद सब कुछ ठीक हो गया होगा, लेकिन मंगलवार सुबह करीब 5 बजे फोन पर पता चला पति अब इस दुनिया में नहीं हैं।