बॉलीवुड एक्टर ने सिद्धू पर तंज कसते हुए कहा एक ही जुमले पर सब हो जाते थे फिट, वीडियो हुई वायरल
बीते दिनों नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी तरफ से पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर नवजोत सिंह सिद्धू के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिस पर कई यूजर्स चुटकी लेते हुए नज़र आ रहें हैं। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने भी एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू के चार अलग-अलग समय के वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें वह एक ही जुमला चार अलग-अलग लोगों के लिए कहते नजर आ रहे हैं।
गौरतलब हो कि इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने हंसी उड़ाते हुए कहा कि, “सिद्धू पाजी, एक ही जुमला सब पर फिट कर दिया?” वहीं एक्टर ने नवजोत सिंद्धू पर तंज करते हुए कहा आप तो काफी शातिर निकले। इस कोलाज में 4 वीडियोज हैं जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू कहते दिखते हैं कि, “आकाश की कोई सीमा नहीं, पृथ्वी का कोई तोल नहीं, साधू की कोई जात नहीं और पारस और आसाराम बापू का कोई तोल नहीं।” इसके अलावा दूसरे वीडियो में इसी जुमले में नवजोत सिंह सिद्धू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम फिट कर देते हैं।
Hahaha! #Sidhu Paaji @sherryontopp Ek Hi Jumla Sab Par Fit Kar Diya! Aap Toh Lukkhe lover Se Bhi Zyada Shaatir Nikle! @RahulGandhi @priyankagandhi @capt_amarinder!! pic.twitter.com/zhUzPeoSSl
— KRK (@kamaalrkhan) September 29, 2021
अगले वीडियो में सोनिया गांधी और फिर आखिरी वीडियो में सिद्धू गुरु नानक देव जी का नाम लेते दिखते हैं। इस वीडियो को शेयर करने के बाद केआरके के पोस्ट पर ढेरों रिएक्शन भी सामने आने लगे।
किसी ने सही कहा है वक्त अच्छा हो या बुरा बदलता ज़रूर है कोई वक्त था जब सिद्धू को लपकने की होड़ हर पार्टी में मची थी और एक वक्त आज है कि कोई भी पार्टी सिद्धू को चिमटे से भी छूने में इंट्रेस्टेड नही है
— CORONA WARRIOR RRavi motwani कट्टर भारतीय (@ravimotwani7) September 29, 2021
बता दें कि एक कोरोना वारियर नाम के अकाउंट से कमेंट सामने आया। जिसने लिखा है कि, “किसी ने सही कहा है वक्त अच्छा हो या बुरा बदलता ज़रूर है, कोई वक्त था जब सिद्धू को लपकने की होड़ हर पार्टी में मची थी, अब कोई इंट्रेस्टेड नहीं है।” वहीं एक दूसरे सोशल मीडिया यूजर हरमिंदर ने लिखा कि, “पहले पंजाब के हालात जानो फिर सिद्धू साहब पर कमेंट करना। अगर उनको पावर ही चाहिए थी तो वह कभी रूलिंग पार्टी बीजेपी को नहीं छोड़ते। राज्यसभा न छोड़ते। पंजाब की राजनीति न छोड़ते। प्रेजिडेंट ऑफ कांग्रेस कम्युनिटी ऑफ पंजाब न छोड़ते। वे पंजाब के लिए लड़ रहे हैं।”
Picture abhi baaki hai mere dost…? pic.twitter.com/fouNgzcZDF
— Sunny 2.O (@Sunny2O1) September 29, 2021
इसके अलावा निखिल नाम के शख्स ने इन वीडियोज को देख सिद्धू पर कमेंट किया कि, “आज शाम सिद्धू दे सकते हैं बयान कि आकाश की कोई सीमा नहीं, पारस का कोई मोल नहीं, साधु की कोई ज़ात नहीं और केजरीवाल का कोई तोल नहीं।” बता दें कि इस कमेंट को देख कई लोग बोले- ठोको ताली। वहीं सुजीत नाम के यूजर ने कहा कि कहां से ले आए ये, गजब हो गुरू।
कुल-मिलाकर देखें तो ये हास्यास्पद जोक्स सोशल मीडिया का हिस्सा बन रहे और वह बनने स्वाभाविक भी हैं, क्योंकि अब कहीं न कहीं सिद्दू ने अपनी लुटिया ख़ुद डुबोने की ठान ली है, तभी तो सिद्दू उलूल-जूलुल फ़ैसले लेकर ख़ुद की जगहंसाई कराने पर तुले हुए हैं।