पंजाब (Punjab) के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मिले थे। फिर गुरुवार को उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोवाल (Ajit Doval) से भेंट की। पंजाब की वर्तमान राजनीतिक स्थिति को देखते हुए इस मुलाकात को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सिंह भले अपने पद से इस्तीफा दे चुके हो लेकिन मौका देख उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को भी टारगेट किया था।
सूत्रों के अनुसार अमरिंदर सिंह द्वारा NSA डोभाल को कुछ अहम दस्तावेज भी भिजवाए गए हैं। हालांकि फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है कि ये कौन से कागजात हैं। सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात के बाद से ही राजनीति की दुनिया में हलचल मचना शुरू हो गई है। वहीं सिंह ने अमित शाह से कहा कि वे तीनों कृषि कानूनों को निरस्त कर दें। साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी दें और बीते दस महीनों से चले आ रहे किसान आंदोलन की समस्याओं को हल करें।
सिंह और डोवाल की इस मुलाकात को पंजाब में राजनीतिक अस्थिरता से भी जोड़कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि मंगलवार को पार्टी के पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में कांग्रेस के दिग्गज नेता ने नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए तीखे हमले किए थे।
जब अमरिंदर सिंह से उनके राजनीतिक भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके पास ऑप्शन की कमी नहीं है। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में अमित शाह से अमरिंदर सिंह की मुलाकात को पंजाब की राजनीति में नये आयाम के रूप में देखा जा रहा है।
अमरिंदर सिंह भविष्य में भाजपा में शामिल हो सकते हैं? इस सवाल पर भाजपा के एक वरिष्ठ नेता कहते हैं कि इस तरह की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। वहीं एक अन्य सूत्र का कहना है कि ये सब इस बार पर डिपेंड करता है कि केंद्र सरकार केंद्रीय कृषि कानूनों से जुड़ी समस्याओं को लेकर झुकती है या नहीं। यदि मोदी सरकार किसान आंदोलन से संबंधित दिक्कतें खत्म कर देती है तो अमरिंदर सिंह के लिए भाजपा को ज्वाइन करना और भी आसान हो जाएगा।
गुप्त सूत्रों की माने तो पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान पंजाब की आंतरिक सुरक्षा पर भी बातचीत की। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि सिंह जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल सकते हैं। लेकिन इस बात की फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। फिर ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अमरिंदर, गुलाब नबी आजाद और कपिल सिब्बल सहित कांग्रेस के ‘ग्रुप 23’ के कुछ नेताओं से जुड़ सकते हैं।