मुसलमान IAS अफसर ने गिनाये धर्म परिवर्तन के फ़ायदे, वीडियो हुआ वायरल
धर्म परिवर्तन के फायदे गिनाते हुए IAS इफ्तिखारुद्दीन का VIDEO हुआ वायरल, अब सत्यता की होगी जांच
यूपी सरकार धर्म परिवर्तन के गिरोह के खिलाफ मुहिम चला रही है। वहीं इसी बीच सरकार के सामने एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जी हां सोशल मीडिया में कुछ वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश के आईएएस इफ्तिखारुद्दीन के कुछ वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें वह कुछ मुस्लिम समाज के लोगों के साथ बैठे हैं और धर्म परिवर्तन के फायदे गिना रहे वक्ता को सुन रहे हैं।
इतना ही नहीं वीडियो में आईएएस इफ्तिखारुद्दीन इस्लाम धर्म के प्रचार की बातें भी कर रहे हैं। बता दें कि बवाल होने के बाद अब यूपी सरकार ने मामले की जांच एसआईटी (SIT) से कराने का ऐलान किया है। आइए जानते हैं पूरा मामला…
बता दें कि वरिष्ठ आईएएस (IAS) अधिकारी मोहम्मद इफ्तखारुद्दीन के सरकारी आवास का एक वीडियो सामने आया है जिसमें धर्म परिवर्तन और उसके फायदे से जुड़ीं बातें कही जा रही हैं। गौरतलब हो कि इस वीडियो में सीनियर आईएएस अधिकारी और वर्तमान में यूपीएसआरटीसी के अध्यक्ष इफ्तखारुद्दीन भी इस्लामिक धर्मगुरु के सामने जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं।
वीडियो में इस्लामिक वक्ता इस्लाम धर्म अपनाने के फायदे बता रहा है। वहीं इसको लेकर अब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि इस मामले की गंभीरता से जांच होगी।
वहीं बता दें कि आरोप ये भी है कि आईएएस ( IAS) इफ्तिखारुद्दीन भी वहां बैठे लोगों को इस्लाम की बातें बता रहे हैं। गौरतलब है कि इफ्तखारुद्दीन 1985 बैच के आईएएस हैं, और उनकी पोस्टिंग इन दिनों लखनऊ में हैं। हालांकि इस मामले में अब शासन ने एक एसआईटी गठित कर जांच के आदेश दिए हैं।
एसआईटी के अध्यक्ष डीजी सीबीसीआईडी जीएल मीणा होंगे एवं सदस्य एडीजी ज़ोन भानु भास्कर होंगे। इस एसआईटी को अपनी रिपोर्ट 7 दिन में शासन को सौंपनी होगी।
Special Investigation Team (SIT) constituted for probe in IAS Officer Mohammad Iftikharuddin case: Uttar Pradesh Government
He has been accused of carrying out propaganda against Hinduism.
— ANI UP (@ANINewsUP) September 28, 2021
बता दें कि वायरल वीडियो में इस्लाम की तारीफ करते हुए इस्लामिक वक्ता ने कहा कि, “पंजाब में इस्लाम कबूल करने वाले एक भाई से मैंने सवाल किया कि, तुमने इस्लाम क्यों अपनाया? तो उसने कहा कि बहन की मौत के बाद उसे जब जलाया गया तो कपड़े जल जाने के कारण वह निर्वस्त्र हो गई। ये सब वहां मौजूद लोग देख रहे थे।”
Viral video of Senior IAS Iftikharuddin during his posting as Divisional Commissioner in Kanpur in which he is asking Muftis in his official residence to convert more people into Islam and promote islamic teachingpic.twitter.com/3uzyaGWTjc
— Enemy Slayer (@EnemySlayer24_7) September 27, 2021
इतना ही नहीं इस्लामिक वक्ता ने कहा, उस भाई ने बताया कि, यह सब देख मुझे बहुत शर्म आई। मैं वहां से निकल गया। मेरे दिल में आया कि आज बहन के साथ ऐसा हुआ है, कल मेरी बेटी के संग भी होगा। इसके बाद मैंने इस्लाम धर्म अपनाने की सोची। मुझे समझ आया कि इस्लाम से अच्छा कोई धर्म नहीं है। वक्ता ने कहा कि, उत्तर प्रदेश के जरिए अल्लाह ने हमें ऐसा सेंटर दिया है, जहां से पूरे देश और दुनिया में हम काम कर सकते हैं।
IAS Officer Mohammad Iftikharuddin case | SIT will be headed by DG CBCID GL Meena and member will be ADG Zone Bhanu Bhaskar. The SIT will submit its report to the government in 7 days: Home Department, Uttar Pradesh Government
— ANI UP (@ANINewsUP) September 28, 2021
वहीं इस मामले को लेकर मठ एवं मंदिर समन्यवय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेश अवस्थी ने कहा कि हिंदू धर्म के खिलाफ इस वीडियो में बहुत सारी अनर्गल बातें कही गई हैं। कई आरोप भी लगाए गए हैं। इसमें एक धर्म विशेष को लेकर बयान दिए जा रहे हैं।