राजनीति
मोदी सरकार की नयी पहल : डाकघरों से घर तक पहुँचेगा गंगाजल
ऋषिकेश में 15 रुपये में 200ML और 22 रुपये में 500ML कीमत रखी गयी। डाकविभाग ने इसे ऑनलाइन खरीदने की भी सुविधा दे रखी है, जिसमे आपको स्पीड पोस्ट के चार्ज अलग से देने होंगे।
गंगोत्री और गोमुख स्त्रोत से लिए हुए जल की कीमत थोड़ी ज्यादा राखी गयी है। चूँकि स्त्रोत से लिया हुआ जल शुद्ध भी होता है और इसे लाने में जो मुसीबत झेलनी पड़ती है ,उसके मुक़ाबले ये कीमत कुछ भी नहीं है। कुछ इ-कॉमर्स वेबसाइट भी इस तरह के जल को बेच रही है और उनकी कीमत 299 रुपये रखी है। बाजार में इसे लेकर काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा दिख रही है।