धर्मेंद्र से लेकर शाहरुख़ तक बच्चे पैदा करने के मामले में इन स्टार्स का कोई तोड़ नहीं
बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी ऐसे हैं जिनके 4 से ज्यादा बच्चे भी हैं, जानें कौन कौन हैं शामिल
हमारे देश में जनसंख्या नियंत्रण पर बातें तो बहुत होती है लेकिन इस पर अमल कितना होता है इससे हर कोई वाकिफ है। माना जाता है कि गरीब और अनपढ़ लोग ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं और तो अमीर व मध्यम वर्ग के लोग जागरूक होते हैं। वो दो या उससे ज्यादा बच्चे पैदा करना पसंद नहीं करते क्योंकि इससे परिवार बड़ा हो जाता है और सभी की इच्छा पूरी करना भी मुश्किल है लेकिन क्या कर आपके पास अच्छा खासा पैसा है तो फिर आप ज्यादा बच्चे पैदा कर सकते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे सेलिब्रिटीज के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने बच्चों के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया है।
धर्मेंद्र
धर्मेंद्र अब भले ही स्क्रीन से नदारद हो लेकिन एक समय था जब सिनेमा में केवल उनकी ही फिल्में नज़र आती थी। धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं और वो कुल 6 बच्चों के पिता हैं। उनकी पहली शादी प्रकाश कोर से हुई थी जब वह फिल्मी दुनिया में आए भी नहीं थे। प्रकाश और धर्मेंद्र के 4 बच्चे सनी, बॉबी, विजेता और अजीता देओल है।
जबकि हेमा मालिनी से उन्होंने दूसरी शादी की थी और इनकी दो बेटियां ईशा और आहना देओल है। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साथ में करीब एक दर्जन से सबसे ज्यादा फिल्में की हैं।
संजय दत्त
संजय दत्त की फिल्मी कहानियां जितनी रोचक होती है उनके जीवन की कहानी भी उतनी ही रोचक है। कई उतार और चढ़ाव के बाद अब उनकी जिंदगी स्थिर नजर आती है। संजय दत्त ने तीन शादियां की उनके तीनों ही शादियां चर्चा में रहे और वह तीन बच्चों के पिता भी हैं। सबसे पहले संजय दत्त ने 1987 में रिचा शर्मा से शादी की थी जिससे उनकी बेटी त्रिशाला है त्रिशाला दत्त सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
हालांकि 1996 में ट्यूमर के कारण उनकी पहली पत्नी का निधन हो गया था। बाद में उन्होंने रिया पिल्लई से शादी की लेकिन कुछ ही सालों बाद तलाक हो गया। 2007 में संजय दत्त ने मैनाटा से शादी की और इससे उनके दो जुड़वा बच्चे इकरा और शाहरान हैं।
शाहरुख खान
शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल्स में से एक है दोनों की जोड़ी और उनके बीच की केमिस्ट्री को काफी सराहा जाता है उनकी शादी को भी अब 29 साल हो चुके हैं। दोनों के 3 बच्चे आर्यन सुहाना और अब्राहम हैं। एक तरफ शाहरुख खान अभिनेता है तो उनकी पत्नी गौरी इंटीरियर डिज़ाइनर है और इंडस्ट्री का एक जाना माना है। उनके बेटे आर्यन नेम हाल ही में साउथ कैलिफोर्निया से सिनेमैटिक आर्ट्स में अपनी पढ़ाई पूरी की है।
सैफ अली खान
सैफ ने दो शादियां की है उन्होंने पहली शादी अमृता सिंह से जब की दूसरी शादी करीना कपूर से की है। अमृता और उनके दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है दोनों ने 1991 में शादी की थी और 13 साल बाद 2004 में अलग हो गए। जबकि सैफ और करीना के भी दो बेटे हैं जिसमें एक का नाम तैमूर और दूसरे का नाम जहांगीर हैं। करीना पति से आप से 10 साल छोटी हैं।
अनिल कपूर
अनिल कपूर की तीन बच्चों के पिता हैं। उनकी सुनीता कपूर से 1984 में शादी हुई थी तब से लेकर अब तक दोनों साथ रह रहे हैं और दोनों के बीच काफी प्यार है। उनकी दो बेटियां सोनम और सोनल कपूर जबकि बेटा हर्षवर्धन है जो फिल्म में अपना करियर बना रहा है जबकि सोनम कपूर कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं उनकी शादी भी हो चुकी है सोनल भी जानी-मानी स्टाइलिस्ट हैं।
आमिर खान
आमिर खान ने भी दो शादियां की है और वह तीन बच्चों के पिता हैं। पहली पत्नी रीना के साथ उनका बेटा जुनैद और बेटी इरा है। आमिर और रीना ने 1986 में भाग कर शादी की थी और लंबे रिश्ते के बाद 2002 में तलाक ले लिया था हालांकि दोनों के बीच अब भी अच्छे संबंध है। रीना के बाद उन्होंने किरण राव से शादी की किरण और उनका एक बेटा है जिसका नाम आजाद राव खान है। हालांकि कुछ महीनों पहले ही आमिर किरण से भी तलाक ले चुके हैं।