जब चाकू लेकर पद्मिनी कोल्हापुरी को मारने दौड़ पड़े थे संजय दत्त, फ़िर सुनील दत्त ने किया था इलाज़
जानिए क्यों संजय दत्त एक बार पद्मिनी कोल्हापुरी को चाकू से मारने के लिए दौड़ पड़े थे उनके पीछे...
बॉलीवुड फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) की जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं है। जी हां संजू बाबा कभी ड्रग्स, कभी खतरनाक हथियारों को छिपाने या कभी अन्य कलाकारों से झगड़ने को लेकर अक़्सर विवादों में आते रहे हैं। उनकी इस तरह की जिंदगी को देखते हुए बॉलीवुड में ‘संजू’ नाम से एक फिल्म भी आई।
जिसमें उनके जीवन को फ़िल्मी ढंग से प्रस्तुत किया गया और यह फ़िल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई। बता दें कि इस फिल्म में संजय दत्त के जीवन से जुड़े कई खुलासे भी किए गए थे। ऐसे में आज हम आपको उनसे जुड़ा एक ऐसा किस्सा सुना रहे। जिसे शायद आपने पहले कभी नहीं सुना होगा। तो आइए जानते हैं कि आख़िर क्यों एक बात संजय दत्त एक एक्ट्रेस को मारने के लिए उसके पीछे पड़ गए थे…
बता दें कि संजय दत्त और पद्मिनी कोल्हापुरी फिल्म विधाता, बेकरार, कुर्बानी रंग लाएगी और दो दिलों की दास्तां जैसी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। वहीं फिल्म विधाता की लॉन्च पार्टी के वक्त का एक किस्सा है जब संजय दत्त शराब के नशे में धुत होकर इस पार्टी में पहुंचे थे।
गौरतलब हो कि उस दौरान वहां मौजूद गेस्ट फिल्म के हीरो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब संजय दत्त आए तो पार्टी का सारा माहौल ही बदल गया था। ये पार्टी मुंबई के सी रॉक (Sea Rock) होटल में रखी गई थी। पार्टी में गेस्ट के रूप में सेलेब्स और बाकी लोग भी शामिल थे।
संजय का इंतजार करते-करते काफी वक्त गुजर चुका था। ऐसे में संजय दत्त अपने हिसाब से आए। जब संजय वेन्यू में पहुंचे तो लोगों को अहसास हुआ कि संजय दत्त नशे में धुत हैं और असल परेशानी तो तब शुरू हुई जब संजय दत्त के हाथ एक चाकू लग गया। बता दें कि इस बीच संजय दत्त उस चाकू को हाथ में लेकर फिल्म की एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी के पास जा पहुँचें।
बता दें कि पद्मिनी ने जब संजू को चाकू हाथ में लिए अपने करीब आते देखा तो वह बहुत डर गईं और जोर जोर से पार्टी में चिल्लाने लगीं। वह संजय को देख कर भागीं तो संजय भी उनके पीछे दौड़ने लगे। इस घटना से पूरी पार्टी का माहौल खराब हो गया। ऐसे में इस घटना की खबर हर अखबार में छप गई। जब यही खबर उड़ते हुए संजय दत्त के पिता सुनील दत्त के पास जा पहुंची तो वह आग बबूला हो गए।
ऐसे में सुनील दत्त ने उस दिन ठान लिया था कि अब वो संजू का पक्का इलाज करेंगे। संजय उस दिन जब घर लौटे तो उनके पिता ने उन्हें काफी डांट लगाई। इसके बाद सुनील दत्त ने फैसला लिया कि संजय दत्त को वह अमेरिका में एक रिहेब सेंटर (Rehab Centre) भेज देंगे। इसके बाद संजय दत्त को अगले ही दिन सुनील दत्त ने अमेरिका के लिए रवाना कर दिया और उसके बाद संजय दत्त अमेरिका से नॉर्मल होकर लौटे।
#39YearsOfRocky#39YearsOfSanjayDutt
Debut of #SanjayDutt with @AmbaniTina #Rakhee #AmjadKhan #ReenaRoy #Ranjeet #ShaktiKapoor #ArunaIrani #GulshanGrover#SunilDutt #RDBurman #AnandBakshi
Vacant seat between father-son for #Nargis who passed away just 5 days before the release pic.twitter.com/rGyVrZAJjF
— Movies N Memories (@BombayBasanti) May 7, 2020
वहीं आख़िर में बता दें कि संजय दत्त ने फिल्म रॉकी से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म को लेकर संजय दत्त की फैमिली बहुत एक्साइटेड थी। लेकिन संजय दत्त की इस फिल्म की रिलीज से पहले ही मां नरगिस दत्त की मौत हो गई थी।
View this post on Instagram