Bollywood

ऐश्वर्या ने 9 साल छोटे रणबीर संग दिए थे हॉट सीन, देखकर सास जया बच्चन बोली- शर्म बची है तो..

बहू ऐश्वर्या और रणबीर कपूर के इंटीमेट सीन्स देख भड़क गई थी सास जया बच्चन

बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आज 39 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 28 सितंबर, 1982 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने 2007 में आई फिल्म सावरिया (Saawariya) से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी। रणबीर का हमेशा से ही सपना था कि वे ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ कोई फिल्म करे। उनकी यह ख्वाहिश 2016 में ‘ऐ दिल है मुश्किल’ (Ae dil hai mushkil) फिल्म से पूरी हुई। इस फिल्म में रणबीर ने अपने से 9 साल बड़ी ऐश्वर्या राय के साथ एक से बढ़कर एक इंटीमेट सीन किए थे। लेकिन इन सीन्स को देख ऐश्वर्या की सास जया बच्चन (jaya bachchan) भड़क गई थी। उन्होंने अपनी बहू का नाम लिए बिना ताना मारा था।

‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थे। इस फिल्म को करण जौहर (Karan johar) ने बनाया था। फिल्म में रणबीर और ऐश्वर्या के बीच के इंटीमेट सीन्स बड़े वायरल हुए थे। इन सीन्स पर फैंस ने भी रणबीर और ऐश्वर्या को लेकर कई तरह की बातें कही थी। वहीं ऐश की सास जया बच्चन ने बहू का नाम लिए बगैर पब्लिकली बोला था कि शर्म तो अब बची नहीं है।

जया बच्चन ने अपनी ये भड़ास एक फिल्म समारोह में निकाली थी। उन्होंने कहा था कि ‘आजकल की फिल्मों में जरा भी शर्म नहीं बची है। पहले डायरेक्टर सिर्फ अपना आर्ट दिखाते थे, लेकिन अब फिल्मों को बिजनेस बना लिया है। उसी के आधार पर वे फिल्में दिखाते हैं।’

‘ऐ दिल है मुश्किल’ में ऐश्वर्या को किसिंग सीन के लिए भी कहा गया था, हालांकि उन्होंने इससे इनकार कर दिया। उनका कहना था कि वे किसिंग सीन में सहज महसूस नहीं करती हैं। लेकिन स्क्रिप्ट की मांग को देखते हुए उनसे फिल्म में रणबीर संग इंटीमेट सीन्स करवाए गए थे।

इन सीन्स को देख बच्चन परिवार नाराज हो गया था। उन्होंने फिल्म से अपनी बहू रानी के सीन्स हटवाने का पूरा प्रयास किया था, लेकिन फिल्म मेकर करण जौहर इसके लिए राजी नहीं हुए। इसके बाद बच्चन परिवार ने ऐश्वर्या को नसीहत दी कि वे आगे से किसी फिल्म में कोई बोल्ड सीन न करें।

फिल्म के इंटीमेट सीन्स के समय रणबीर घबराए हुए थे। वे शॉट्स भी ठीक से नहीं दे पा रहे थे। ऐसे में ऐश्वर्या ने उन्हें फटकार लगाई और कहा कि प्रॉपर तरीके से करो। रणबीर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शूटिंग के पहले दिन जब उन्होंने ऐश्वर्या को देखा तो उनके चारों तरफ तारे टिमटिमाने लगे थे। ऐश जब भी शूटिंग करने सेट पर आती तो सभी की निगाहें उन्हीं पर टिक जाती थी। फिर मेरे और अनुष्का की तरफ कोई ध्यान भी नहीं देता था। सेट पर हर कोई ऐश के पीछे पड़ा रहता था।

‘ऐ दिल है मुश्किल’ की शूटिंग के दौरान रणबीर और ऐश ने एक हॉट फोटोशूट भी करवाया था। इसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। रणबीर और ऐश्वर्या को इस तरह रोमांटिक अंदाज में देख फैंस भी हैरान थे। वैसे रियल लाइफ में रणबीर का दिल इस समय आलिया भट्ट पर आया हुआ है। दोनों भविष्य में शादी भी कर सकते हैं।

Back to top button