BollywoodTrending

33 की उम्र में जा सकती थी लता मंगेशकर की जान, दिया गया था जहर, 3 महीने तक बिस्तर पर रही थीं

जानें कौन था वो शख़्स जिसने लता मंगेशकर को खिलाया था जहर, राज खुलते ही घर छोड़कर भागा

हिंदी सिनेमा की दिग्गज़ और महान गायिका लता मंगेशकर आज 92 साल की हो गई हैं. अपनी सुरीली आवाज से दुनियाभर में नाम कमाने वाली लता जी का जन्म आज ही के दिन साल 1929 में मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हुआ था. ”स्वर साम्राज्ञी”, ”स्वर कोकिला”, “राष्ट्र की आवाज”; “सहराब्दी की आवाज” और “भारत कोकिला” जैसे नामों से ख़ास पहचान रखने वाली लता जी के जन्मदिन पर आइए उनसे जुड़ा एक एक किस्सा आपको बताते हैं जब कोई उनकी जान का दुश्मन बन बैठा था और उन्हें जहर तक दे दिया गया था.

lata mangeshkar

आपको जिस किस्से के बारे में हम बताने जा रहे हैं वो किस्सा खुद लता मंगेशकर जी ने सुनाया था. अपने एक साक्षात्कार में इस महान गायिका ने अपने पुराने दिनों को याद कर जब इस बारे में बताया था तो हर कोई इसे सुनकर हैरान रह गया था. किसी ने लता जी को खाने में मिलाकर जहर दे दिया था हालांकि गनीमत रही कि वे गलती से जहर खाने के बाद भी बच गई.

lata mangeshkar

आज 92 साल की हो गई लता जी की जान पर महज 33 साल की उम्र में ही बन आई थी. जब वे 33 साल की थी तब उन्हें किसी ने मारने की कोशिश की थी. महज इस छोटी सी उम्र में उनकी हालत बहुत बिगड़ गई थी. वे अपने पैरों तक पर खड़ी नहीं हो पा रही थी और उन्हें बहुत तेज पेट दर्द भी हो रहा था. डॉक्टर ने जांच में यह बताया था कि लता मंगेशकर को धीमा जहर दिया जा रहा है.

lata mangeshkar

बता दें कि यह घटना साल 1962 की है और यह घटना जिस दिन घटी थी तब अचानक से ही लता जी के घर का कुक भाग गया और उसने अपनी तनख़्वाह भी नहीं ली थी. शक की सुई तो उसी पर घूमी थी हालांकि बाद में लता मंगेशकर ने कहा था कि मैं इस बात को जानती हूं कि मुझे किसने जहर दिया था लेकिन इसे लेकर कोई सबूत मेरे पास नहीं था. ऐसे में उस शख़्स पर कोई एक्शन मैं नहीं ले पाई. बता दें कि इस घटना के बाद लता जी की छोटी बहन ऊषा मंगेशकर ने रसोई का काम-काज देखना शुरू कर दिया था.

3 महीने तक बिस्तर पर रही लता मंगेशकर…

lata mangeshkar

लता मंगेशकर जी को धीरे-धीरे जहर दिया जा रहा था और जब यह ख़ुलासा हुआ तो इसके कई दिनों बाद तक उनके शरीर में इसका असर जारी रहा. उनके परिवार के डॉक्टर ने उनका इलाज किया था और इससे उबरने के लिए लता जी को तीन माह तक बिस्तर पर रहना पड़ा था. तब जाकर उनकी हालत ठीक हुई और वे अपने पैरों पर खड़ी हो पाई थीं.

lata mangeshkar

लता जी ने अपने साक्षात्कार में इस घटना को काफी भयावह बताया था. उनके मुताबिक़, हम मंगेशकर्स इस बारे में बात नहीं करते हैं. ये हमारी जिंदगी का सबसे भयानक दौर रहा है.

lata mangeshkar

जब लता जी के साथ यह हादसा हुआ था तो यह अफवाह भी फ़ैली कि लता जी की आवाज चली गई है या उनकी आवाज बदल गई है. लेकिन लता जी ने इस तरह की अफवाहों को नकार दिया था. जब वे पूरी तरह स्वस्थ हो गई थी तो उन्होंने पहला गाना ‘कहीं दीप जले कहीं दिल’ गाया था.

lata mangeshkar

Back to top button