Bollywood

जब ऐश्वर्या को पहली बार एहसास हुआ कि वह शादीशुदा है, अभिषेक भी शर्म से हो गए थे लाल

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को 14 साल हो चुके हैं दोनों बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल्स में से एक है। ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के बारे में तो क्या ही कहना, हर कोई उनकी खूबसूरती पर फिदा है लोगों को तो यकीन ही नहीं होता कि कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है। दोनों अक्सर अपनी और अपनी बेटी आराध्या की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। शादी से पहले ऐश्वर्या राय का एक शानदार करियर रहा है और उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में नाम कमाया है।

अब ऐश्वर्या ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया है कि कैसे उन्हें अचानक से महसूस हुआ कि अब वो ऐश्वर्या राय नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय बच्चन है और शादीशुदा हैं।

aishwarya rai

अपने जीवन से जुड़ा यह किस्सा उन्होंने एक न्यूज़ एजेंसी से इंटरव्यू के दौरान शेयर किया। बात उस वक्त की है जब ऐश्वर्या की नई-नई शादी हुई थी और वह शादी के बाद हनीमून पर बोरा-बोरा जाने के लिए पहली बार फ्लाइट पकड़ रही थी। ऐश्वर्या ने बताया कि जब जाने के लिए वह फ्लाइट में चढ़ने और क्रू ने उनका वेलकम किया तो एयर होस्टेस ने उन्हें “वेलकम मिसेज़ बच्चन” कहकर संबोधित किया।

aishwarya rai

एयर होस्टेस द्वारा मिसेज बच्चन सुनकर एकबारगी ऐश्वर्या आश्चर्य में पड़ गई थी जैसे ही उन्होंने यह सुना तो वह और अभिषेक एक दूसरे को देख कर मुस्कुरा दिए। उन्होंने बताया कि जब मैंने यह सुना तब मुझे एहसास हुआ कि अब मैं शादीशुदा हूं और ऐश्वर्या राय बच्चन बन चुकी हूं।

aishwarya rai and abhishek bachchan

 

बता दें ऐश्वर्या राय और अभिषेक की शादी को 14 साल हो चुके हैं उन्होंने 2007 में शादी की थी दोनो की 10 साल की बेटी है जिसका नाम आराध्या है। दोनों ने एक साथ सबसे पहले ढाई अक्षर प्रेम के फिल्म में काम किया था। ऐश्वर्या पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही थी जबकि अभिषेक इंडस्ट्री में बाद में आए। उन्होंने ही ऐश्वर्या को प्रपोज किया था बाद में ऐश्वर्या ने हां बोल दिया था और दोनों ने शादी कर ली।

अभिषेक ने की ऐश्वर्या की तारीफ

aishwarya rai and abhishek bachchan
अभिषेक ने एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए कहा था कि मैंने मिलने से पहले उनके बारे में बहुत कुछ सुना था लोगों को लगता है कि वह कोई परी है वह किसी दीवा की तरह दिखती हैं और शायद आसमान में उड़ती होंगी। लेकिन मैं जानता हूं कि वो कितनी वास्तविक और विनम्र हैं। अभिषेक और ऐश्वर्या कई मौकों पर साथ में दिखाई देते हैं उनकी केमिस्ट्री भी काफी अच्छी है।

Back to top button