सावधान अगर गाड़ी के आगे टांगते हैं नींबू मिर्च तो भरना पड़ेगा 5 हजार का चालान
देश में कई लोग टोने टोटके में भरोसा करते हैं और नज़र न लग जाए इसलिए अलग-अलग उपाय करते हैं। हाईवे पर चलते ट्रक हो, टेंपो या फिर कार। इन गाड़ियों पर आगे या पीछे आपको नींबू मिर्च टंगा हुआ दिख जाएगा यह इसलिए टांगा जाता है ताकि किसी की बुरी नजर ना लगे। लेकिन इसी के चलते ट्रैफिक पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि इससे गाड़ियों की नंबर प्लेट ढंक जाती है। लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस ने इससे निपटने का इंतजाम कर लिया है और नंबर प्लेट से इसे हटाने के लिए ड्राइव चलाकर इसे गाड़ियों से हटवा रही है।
देशभर में गाड़ी चालक सरेआम नियमों का उल्लंघन करके अंधाधुन गाड़ियां चलाते हैं कभी कोई ट्रैफिक सिग्नल जमकर देता है तो कोई स्पीड लिमिट क्रॉस करके गाड़ी भगाता है। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए ट्रैफिक पुलिस चालान काटती है और अब तो सीसीटीवी के जरिए सीधे नंबर कैप्चर करके चालान काट दिया जाता है।
लेकिन जब कुछ लोग अपनी नंबर प्लेट पर रिबन या फिर नींबू मिर्ची लटका लेते हैं तो सीसीटीवी में नंबर प्लेट कैप्चर नहीं हो पाती और चलान नहीं कट पाता। इसलिए अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस इन हटवा रही है साथ ही अगर यह गाड़ी पर मिलते हैं तो 5 हजार रूपए तक का चालान भी काटा जा सकता है।
दिल्ली और नोएडा के बीच रोजाना दो लाख से ज्यादा वाहनों का आवागमन होता है। इनमें कईं वाहनों में नंबर प्लेट के ऊपर इस तरह की चीजें लटकी होती है जिससे सीसीटीवी में नंबर प्लेट नहीं दिखती और लोग चालान से बच जाते हैं। लेकिन अब इससे कोई बच नहीं पाएगा, अभी चालान कटने का डर नहीं है लेकिन जब इस तरह के नींबू मिर्च से हटा दिअ जाएंगे तो सीसीटीवी में नंबर प्लेट साफ दिख जाएगी और चालान घर पहुंच जाएगा ऐसा होने से लोग नियमों का उल्लंघन करने से बचेंगे।
दिल्ली यातायात पुलिस के विशेष आयुक्त डॉ. मुक्तेश चंद्र ने इन वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि स्पेशल ड्राइव अभियान के तहत वाहनों की नंबर प्लेट छिपाने के लिए जानबूझकर काला रिबन, नींबू-मिर्ची या ऐसी कोई भी चीज बांधने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
अगर नंबर छिप भी जाएंगे तो भी पुलिस सॉफ्टवेयर के जरिए सही नंबर पता कर लेगी और नियम तोड़ने वालों के घर सीधे चालान भेजे जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि अगर वह अभी तक ऐसा करते आ रहे थे तो अब ना करें वरना मुसीबत का सामना करना पड़ेगा।