पढ़े लिखे देश भारत को फॉलो न करें, इंग्लैंड – न्यूजीलैंड दौरा रद्द होने पर अफरीदी की जहरीले बोल
इंग्लैंड - न्यूजीलैंड का दौरा रद्द होने पर पाकिस्तान की हालत 'खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे' जैसी हो गयी है
क्रिकेट में मैदान के साथ ही भारत और पाकिस्तान ऐसे भी हमेशा से ही एक दूसरे के चिर-प्रतिद्वंद्वी रहे हैं. भारत की शांत लेकिन मुंहतोड़ जवाब देने की नीति से हर कोई वाकिफ़ है हालांकि पाकिस्तान आए दिन किसी न किसी बहाने से भारत पर कुछ न कुछ जहर उगलते रहता है.
क्रिकेट के मैदान पर भी दोनों देशों के बीच मजबूत जंग देखने को मिलती है हालांकि मैदान के बाहर भी अक्सर पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भारतीय क्रिकेट जगत पर जहर उगलते रहते हैं.
फिलहाल पाकिस्तान के पूर्व जाने-माने क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत के ख़िलाफ़ जहर उगला है. बता दें कि किसी वजह के चलते न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने पाकिस्तान का दौरा ही रद्द कर दिया था हालांकि इसकी भड़ास शाहिद अफरीदी ने भारत के ख़िलाफ़ बोलकर निकाली है.
दरअसल, बात यह है कि हाल ही के दिनों में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में पहला वनडे मैच शुरु होने से ठीक आधे घंटे पहले रद्द कर दिया गया था. वहीं इसके बाद इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे का कार्यक्रम भी आयोजित था हालांकि इंग्लैंड ने तो अपनी टीम भेजे बिना ही पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था. बताया जा रहा है कि ऐसा सुरक्षा कारणों के चलते हुआ है हालांकि शाहिद ने ऐसे में भारत पर निशाना साधा है.
पाकिस्तान के मशहूर ऑलराउंडर रहे शाहिद अफरीदी ने कहा है कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड द्वारा पाकिस्तान के साथ ऐसा किए जाने के पीछे भारत का हाथ हो सकता है. भारत पर हमला बोलते हुए अफरीदी ने कहा है कि, दुनिया के पढ़े लिखे देश भारत को फॉलो न करें और अपने फैसले खुद करें. कोई एक देश हमारे खिलाफ है तो इसका मतलब यह नहीं कि बाकी देश भी उसे फॉलो करें.
बता दें कि अक्सर भारत के ख़िलाफ़ अफरीदी नफ़रत भरे बयान देते रहते हैं. एक बार फिर से उनका बेतुका और निंदनीय बयान सामने आया है. बौखलाते हुए इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, हमने भारत का दौरा एक बार धमकी मिलने के बावजूद किया था. शाहिद के मुताबिक़, एक बार भारत के दौरे से पहले पाकिस्तान की टीम को धमकियां दी गई थी.
आगे अफरीदी ने न्यूजीलैंड टीम पर भड़ास निकालते हुए कहा कि, न्यूजीलैंड को धमकी मिली थी तो उन्हें हमारे साथ जानकारी साझा करनी थी. आगे शाहिद ने न्यूजीलैंड पर एकतरफा दौरा रद्द करने का आरोप लगाया. गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने सुरक्षा की कमी के कारण सीरीज शुरु होने से पहले ही पाकिस्तान से उड़ान भर ली थी. हालांकि इस पर अफरीदी ने कहा है कि न्यूजीलैंड की टीम को पूरी सुरक्षा दी गई थी.