Bollywood

जूही चावला का एक और बड़ा खुलासा, कहा- सेट पर ही थप्पड़ जड़ देती थी फराह खान, चिल्लाती भी थीं

हाल ही में हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री जूही चावला अपने पति जय मेहता पर दिए एक मजाकिया बयान के कारण सुर्ख़ियों में रही थी. बता दें कि हिंदी सिनेमा की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान के साथ जूही चावला को ‘जी कॉमेडी शो’ में देखा गया था. इस दौरान उनसे एक प्रतियोगी ने उनकी निजी ज़िंदगी से जुड़ा सवाल कर लिया था और अपने जवाब से जूही खूब सुर्ख़ियों में रही थी. वहीं अब इसी शो से जुड़ा एक और वाकया सुर्ख़ियों में है.

juhi chawla

दरअसल, जूही चावला ने फराह खान को लेकर बात की है. जूही ने बताया है कि फिल्मों के सेट पर फराह खान से सभी लोग कितना डरते थे. एक ही मंच पर हिंदी सिनेमा की जब ये दो मशहूर कलाकार मिली तो पुरानी यादें ताजा हो गई. शो पर बातचीत में जूही ने कहा कि फराह खान उन्हें थप्पड़ भी मारा करती थीं.

juhi chawla and farah khan

बता दें कि ‘जी कॉमेडी शो’ में फराह खान ‘लाफिंग बुद्धा’ की भूमिका में देखने को मिल रही है और हाल ही में शो पर फराह का साथ देने के लिए जूही चावला पहुंची थीं. इस दौरान जूही ने फराह को लेकर कहा कि, ‘मैंने पहले भी जी कॉमेडी शो देखा है और यह भी कि कैसे फराह सभी कॉमेडियन को बहुत प्यार से फर्राटेदार थप्पड़ देती हैं, लेकिन जब हम उनके साथ काम करते थे, तो हमें लगभग रोज एक ‘थप्पड़’ मिलता था.’

juhi chawla and farah khan

वहीं जूही ने बात जारी रखते हुए आगे बताया कि, ‘कभी-कभी, वह सेट पर आती थीं और हर कोई कड़ी मेहनत व रिहर्सल कर रहा होता, लेकिन हो सकता है कि उन्हें वह पसंद न आता हो जो हम क्या कर रहे थे. इसलिए पूरी यूनिट के सामने वह माइक लेतीं और चिल्लातीं, “ये क्या बकवास है? तुम सब क्या बकवास कर रहे हो?” हम डर जाते थे.’

juhi chawla and farah khan

जूही के इतना कुछ कहने पर फराह खान ने भी अपनी बात रखी और कोरियोग्राफर ने अपनी सफाई में कहा कि, ‘उन दिनों वाकई सभी लोग बकवास कर रहे थे, वो लोग कुछ भी कर रहे थे लेकिन हमने एक साथ कई बेहतरीन गाने किए हैं और हमने काफी मस्ती भी की है. जूही सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों और नर्तकियों में से एक हैं, जिन्हें मैं जानती हूं और मैंने उनके साथ काम करके बहुत अच्छा समय बिताया है.’

फराह-जूही ने किया डांस…

इस कॉमेडी शो के मंच पर जूही और फराह ने साथ में डांस भी किया. दोनों ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ गाने पर झूमतीं हुईं नज़र आईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)

Back to top button