शक्ति कपूर की इस हरकत से सलमान को आता था गुस्सा, कहा- मैं आपके बच्चों को सड़क पर नचाऊंगा..
शक्ति कपूर और सलमान खान दोनों ही हिंदी सिनेमा के बेहद मशहूर अभिनेता हैं. एक ने साइड और सहायक रोल से दुनियाभर में नाम कमाया तो एक ने लीड रोल निभाकर हिंदी सिनेमा पर राज किया और अब भी यह सिलसिला जारी है. बता दें कि बड़े पर्दे पर साथ में भी शक्ति कपूर और सलमान खान की जोड़ी को पसंद किया गया है.
शक्ति और सलमान ने साथ में हेलो ब्रदर, जुड़वा, चल मेरे भाई, अंदाज अपना-अपना सहित कई फिल्मों मे काम किया है. बताया जाता है कि शुरु से ही शक्ति कपूर और सलमान के बीच अच्छे संबंध रहे हैं. यहां तक कि शक्ति तो सलमान के पिता और उनके परिवार के भी काफी करीब रहे हैं. एक समय था जब शक्ति, सलमान के पिता सलीम के साथ बैठकर शराब पीया करते थे. इस दौरान शक्ति, सलमान को अपने इशारों पर नचाया भी करते थे. इस बात का ख़ुलासा खुद शक्ति ने किया था.
अपने एक साक्षात्कार में बात करते हुए शक्ति ने बताया था कि, जब सलमान खान छोटे थे थे तो वे सलमान, अरबाज और सोहेल को नचाया करते थे. बकौल शक्ति कपूर, ‘जब सलमान बच्चा था तो मैं और उनके पिता सलीम खान अक्सर बालकनी मेँ बैठकर पैग लगाते थे. कुछ पैग के बाद मैं सलमान, अरबाज और सोहेल तीनों को बुलाकर उनसे डांस करवाता था.’
मशहूर अभिनेता ने आगे कहा था कि, ‘सलमान अक्सर मजाक में मुझसे कहा करते थे कि जब हम छोटे थे तो आपने हमें बहुत परेशान किया है और अब मैं आपके बच्चों को सड़क पर नचाऊंगा.’ वहीं आगे शक्ति कपूर ने कहा कि, ‘सलमान मेरे दोनों बच्चों श्रद्धा और सिद्धान्त के काफी करीब हैं. जब वो बीमार थे तो मैंने उनके लिए दुआ भी की थी.’
बिग बॉस में जाने के बाद सलमान-शक्ति के रिश्ते में आई थी कड़वाहट…
बता दें कि शक्ति कपूर, सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं और इस शो के दौरान शक्ति एवं सलमान के रिश्ते में कड़वाहट आ गई थी हालांकि बाद में दोनों के रिश्ते फिर से ठीक हो गए थे. दरअसल, बात यह है कि शक्ति ने बातचीत में बताया था कि, ‘जब मैं बिग बॉस के घर से बाहर आया तो मैं बस ये जानना चाहता था कि कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर करता कौन है. मुझे ऐसा लगता था कि अचानक ही किसी कंटेस्टेंट को बाहर कर देते हैं.’
सलमान के लिए दिल में सम्मान…
शक्ति कपूर ने यह भी कहा था कि सलमान के प्रति उनके दिल में सम्मान है. झगड़े के दौरान शती ने सलमान से यह तक कह दिया था कि मैं तुम्हें मेरे घर में नहीं बुलाऊंगा. लेकिन शक्ति ने अफ़सोस जताते हुए कहा था कि ऐसा उन्होंने गुस्से में कह दिया था. ‘सलमान का मैं सम्मान करता हूं उनके परिवार से मेरे काफी अच्छे संबंध हैं, उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है.’
वर्कफ़्रंट की बात करें तो शक्ति कपूर ने 80 और 90 के दशक में हर तरह के किरदार निभाए. खलनायक से लेकर कॉमेडी किरदारों में भी उन्हें खूब पसंद किया गया और अपने दौर में शक्ति ने काफी लोकप्रियता हासिल की.
वहीं सलमान बीते 32 सालों से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. बीते दिनों उनकी फिल्म ‘राधे’ फ्लॉप रही थी जबकि उनकी आगामी फिल्मों में ‘अंतिम’ और टाइगर 3 शामिल है.