किसी महल से कम ख़ूबसूरत नहीं है आम्रपाली दुबे का आशियाना, तस्वीरों में देखें भीतर का नज़ारा
आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) आज के समय में भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. बीते कई सालों से आम्रपाली भोजपुरी सिनेमा की जान बनी हुई है. उनकी फिल्मों और अदाकारी को फैंस काफी पसंद करते हैं. अपनी हर एक अदा से यह ख़ूबसूरत अभिनेत्री फैंस का दिल जीते लेती हैं.
आम्रपाली भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री होने के साथ ही एक हाई-पेड एक्ट्रेस भी है. जानकारी के मुताबिक, आम्रपाली एक फिल्म के लिए 25 से 30 लाख रूपये लेती हाई. उन्होंने ख़ूब शोहरत के साथ ही अब तक अच्छी खासी दौलत भी कमाई है. बता दें कि आम्रपाली ने बीते साल एक शानदार घर खरीदा था जिसकी सैर आज हम आपको करवाने जा रहे हैं.
साल 2020 में अपनी मेहनत की कमाई से आम्रपाली ने यह घर खरीदा था. यह एक फ़्लैट है और अभिनेत्री ने इसमें अपने पूरे परिवार के साथ ग्रह-प्रवेश किया था.
आम्रपाली का सफ़ेद रंग का यह घर काफी ख़ूबसूरत दिखाई पड़ता है. घर की दीवारों को सफ़ेद रंग से सजाया गया है. वहीं अधिकतर स्थानों पर आपको शांति का एहसास करवाने वाला सफ़ेद रंग ही देखने को मिलेगा.
यह है आम्रपाली के घर का मंदिर…
आम्रपाली की भगवान में और अपने धर्म में गहरी आस्था है. आम्रपाली हर त्यौहार की अपने फैंस को शुभकामनाएं देती है. एक्ट्रेस ने अपने नए घर में भी मंदिर बनवाया है. हाल ही में गणेश उत्सव के दौरान उन्होंने भगवान गणेश की स्थापना अपने इस पूजा घर में की थी.
हरियाली को दी जगह…
आम्रपाली ने अपने इस घर में हरियाली को भी जगह दी है. अपने घर के भीतर अभिनेत्री ने अलग-अलग पौधों के गमले लगा रखें है. बताया जा रहा है कि यह एक्ट्रेस के घर की छत का नज़ारा है.
बता दें कि आए दिन आम्रपाली अपने घर के भीतर से अपनी तस्वीरें साझा करती रहती है. इस तस्वीर में वे दुल्हन के अवतार में नज़र आ रही हैं.
चाहे आज आम्रपाली भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम हो हालांकि उन्होंने ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम छोटे पर्दे के तहत टीवी धारावाहिक से रखे थे.
आम्रपाली 34 साल की हो चुकी हैं. 11 जनवरी 1987 को उनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था.
डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली आम्रपाली ने अपनी दादी की खुशी के लिए एक्टिंग करियर चुना था.
भोजपुरी फिल्मों में आम्रपाली की जोड़ी सबसे अधिक अभिनेता निरहुआ के साथ जमी है और दोनों की जोड़ी को फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है.
बता दें कि आम्रपाली ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2014 में ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी’ फिल्म से की थी. वे अब तक अपने 7 साल के करियर में 18 फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
View this post on Instagram