जब विदेश में शूटिंग कर रहे संजय दत्त का एयरहोस्टेस से चला अफ़ेयर, होने वाली थी शादी, लेकिन..’
दिग्गज़ अभिनेता संजय दत्त को हिंदी सिनेमा के सबसे विवादित अभिनेताओं में भी गिना जाता है. चाहे अपनी फ़िल्में हो या फिर निजी जीवन संजय दत्त ने दोनों से ही ख़ूब सुर्खियां बटोरी है. अंडरवर्ल्ड के साथ नाम जुड़ना, लव अफ़ेयर्स और फिर तीन-तीन शादी इन सभी ने संजय को लोकप्रियता दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.
बता दें कि संजय दत्त ने कुल तीन शादियां की थी और हिंदी सिनेमा की मशहूर एवं ख़ूबसूरत अदाकारा माधुरी दीक्षित के साथ भी उनका अफ़ेयर रहा था लेकिन संजय दत्त का दिल कभी एक एयरहोस्टेस पर भी आया था और संजय ने उससे शादी करने का मन बना लिया था हालांकि उनकी यह इच्छा कभी पूरी नहीं हो सकी.
गौरतलब है कि साल 1981 में संजय ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘रॉकी’ से की थी और उनकी यह फिल्म हिट रही थी. इसके कुछ सालों बाद संजू बाबा फिल्म ‘नाम’ के लिए फिलीपींस गए थे इस दौरान वे ‘शाह’ नाम की लड़की पर दिल हार बैठे थे जो कि एक एयरहोस्टेस थी. बताया जाता है कि दोनों का अफ़ेयर भी शुरू हो चुका था हालांकि संजय की एक शर्त के कारण यह रिश्ता टूट गया था.
मशहूर लेखक यासिर उस्मान ने संजय की उस प्रेम कहानी का जिक्र संजय पर आधारित अपनी किताब, ‘संजय दत्त: द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ बॉलीवुड बैड बॉय’ में करते हुए लिखा है कि, ‘संजय यह चाहते थे कि शा अपना करियर छोड़ दें और उनके साथ हो जाए लेकिन जल्दी ही शा ने यह फैसला कर लिया कि संजय के साथ उसका कोई भविष्य नहीं था.’
बता दें कि इसके बाद एक्ट्रेस ऋचा शर्मा के साथ संजय का अफ़ेयर चला था. ऋचा अमेरिका में रहती थी और वे संजय के लिए भारत आ गई थी. उन्होंने कुछ फिल्मों में काम भी किया और साल 1987 में दोनों ने शादी कर ली थी हालांकि ऋचा का साल 1996 में बीमारी के चलते निधन हो गया था.
ऋचा के बाद दूसरी शादी संजय ने रिया पिल्लई से साल 1998 में की थी. हालांकि यह रिश्ता 10 सालों के बाद खत्म हो गया था. दोनों का साल 2008 में तलाक हो गया था.
संजय ने साल 2008 में ही मुस्लिम अभिनेत्री दिलनवाज शेख से शादी कर ली थी.
संजय के प्यार में पागल दिलनवाज ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिन्दू धर्म अपना लिया था और वे मान्यता दत्त के रूप में जानी जाती हैं. दोनों एक खुशहाल जीवन बिता रहे हैं.
कपल के दो बच्चे है बेटी का नाम इकरा और बेटे का नाम शहरान दत्त है.