Bollywood

शादी के 26 साल बाद जूही चावला का बड़ा ख़ुलासा, कहा- मैं पति जय मेहता को गलती से मिल गई

90 के दशक की मशहूर अदाकारा जूही चावला अब फिल्मों में नज़र नहीं आती हैं हालांकि वे अपने बयानों और निजी ज़िंदगी को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. चाहे अब फिल्मों में जूही की अदाकारी देखने को नहीं मिलती हो हालांकि वे फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं और उनकी लोकप्रियता अब भी पहले की तरह बरकरार हैं. बता दें कि फिलहाल जूही अपने एक बयान के कारण सुर्ख़ियों में हैं.

juhi chawla

दरअसल, आपको बता दें कि हाल ही में जूही चावला को एक कॉमेडी शो के सेट पर देखा गया हैं जहां वे मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान के साथ जज की कुर्सी पर बैठी हुई थी. कॉमेडी शो में उन्होंने जय मेहता से शादी पर बात की और इस दौरान उन्होंने यह कहकर सभी को चौंका दिया कि वो अपने पति जय मेहता को ‘गलती से मिल गई’ थी.

juhi chawla

बता दें कि शो में अभिनेता चंकी पांडे भी पहुंचे थे. जूही से जुड़ी एक वीडियो क्लिप को फराह खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट की स्टोरी पर साझा किया है जिसमें शुरुआत में लेखक-कॉमेडियन गौरव दुबे साल 1993 में आई जूही की फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’, के गीत ‘मुंबई से गई पुणा’ गाते हुए नजर आते हैं और वे आगे जूही से कहते हैं कि, ‘गुजरात तो आया ही नहीं, फिर जय मेहता कहां से मिले?’

juhi chawla

गौरव का जूही से यह कहना था कि इस गीत में गुजरात का तो कोई जिक्र ही नहीं है, आप अपने पति जय मेहता से कैसे मिली. जवाब में जूही मुस्कुराने लगी और हंसते हुए कहा कि, ‘गलती से मिल गई.’ गौरतलब है कि जूही द्वारा भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट पर शो इस एपिसोड का एक वीडियो पोस्ट किया गया है. जूही द्वारा साझा किए गए वीडियो में जूही, फराह खान के साथ एंट्री लेती हैं. वहीं बैकग्राउंड में ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ गाना बज रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)


juhi chawla and jay mehta

juhi chawla

बता दें कि जिस समय जूही करियर में लगातार सफ़लता हासिल कर रही थीं तब 28 साल की उम्र में उन्होंने बिजनेसमैन जय मेहता से शादी कर ली थी. कपल ने साल 1995 में सात फेरे लिए थे. दोनों की शादी को 25 साल से अधिक समय हो गया है और दोनों दो बच्चों के माता-पिता हैं. बेटी का नाम जान्हवी मेहता और बेटे का नाम अर्जुन मेहता हैं.

juhi chawla with family

गुपचुप की थी जय मेहता से शादी…

बता दें कि जय से जूही ने चोरी-छिपे शादी की थी और ऐसा करने के पीछे की वजह का भी अभिनेत्री ने ख़ुलासा किया था. जूही चावला ने अपने एक साक्षात्कार में कहा था कि, ‘उस समय इंटरनेट नहीं था और हर फोन पर कैमरे नहीं होते थे, इसलिए हम इस तरह से कर पाए. मैं बस स्थापित और अच्छा कर रही थी. उस समय जय मेरी सेवा कर रहा था. करियर खोने के डर के कारण मैंने शादी गुप्त की थी.’

juhi chawla and jay mehta

बता दें कि जूही ने हिंदी सिनेमा में कदम रखने से पहले ही बड़ा नाम कमा लिया था. साल 1984 में वे ‘मिस इंडिया’ चुनी गई थीं. वहीं इसके 4 साल बाद एक्ट्रेस ने साल 1988 में हिंदी सिनेमा में कदम रखे थे. उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ थी जिसमें उनके हीरो आमिर खान थे. आमिर की भी यह डेब्यू फिल्म थी.

Back to top button