Bollywood

KBC 13: सुनील ने अमिताभ को कहा ‘भगवान’, बोले- क्रू हमें आपसे मिलने नहीं दे रहा था…’

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ से सुर्खियां बटोर रहे हैं. बिग बी के इस शो का हर एक सीजन काफी सुर्ख़ियों में रहता है और यह सीजन भी महानायक के फैंस का खूब मनोरंजन कर रहा है. शो में हिस्सा लेने के लिए हॉट सीट पर आम लोगों के साथ ही आए दिन कुछ चर्चित हस्तियां भी पहुंचती रहती हैं. इस बार शो में ‘शानदार शुक्रवार’ में हिंदी सिनेमा के दो दिग्गज़ अभिनेता सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ ने शिरकत की.

suniel shetty and jackie shroff

बता दें कि बेहतरीन अभिनेता होने के साथ ही सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ आपस में बहुत अच्छे दोस्त भी है. दोनों एक-दूसरे को तब से जानते है जब दोनों ने हिंदी सिनेमा में भी कदम नहीं रखे थे. सुनील और जैकी शुक्रवार को ‘शानदार शुक्रवार’ में अमिताभ बच्चन के शो पर पहुंचे थे और इस दौरान कई बार ऐसा कुछ हुआ कि शो का माहौल ही बदल गया.

jackie and sunil kbc 13

सुनील, जैकी और अमिताभ ने इस दौरान पुराने किस्से भी साझा किए. वहीं एक पल ऐसा भी आया जब अमिताभ बच्चन की तुलना सुनील शेट्टी ने भगवान से कर दी लेकिन अमिताभ ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और नर्म लहजे में उन्होंने सुनील को डांट लगा दी. हालांकि वो सुनील के दिल में अमिताभ के लिए प्यार और सम्मान था.

suniel shetty and jackie shroff

बता दें कि सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट से इस एपिसोड के कई प्रोमो साझा किए थे. एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सुनील शेट्टी एक बहुत पुराना किस्सा सुनाते हुए अमिताभ बच्चन कह रहे हैं कि, ‘मैं बचपन में पहली बार आपसे मिला था. आप मेरे मुंबई स्थित घर के पास फिल्‍म डॉन की शूटिंग कर रहे थे. क्रू हमें आपसे मिलने नहीं दे रहा था. इसके बाद आपने क्रू से कहा था कि बच्‍चों को क्‍यों रोक रहे हो? उन्‍हें आने दो. फिर हम 8 से 10 बच्‍चे आपसे मिले. जाते वक्‍त आपने नंबर दिया था.’

suniel shetty and jackie shroff

सुनील शेट्टी के ऐसा कहने पर आगे सुनील से अमिताभ बच्चन ने सवाल करते हुए कहा कि, ‘आपने फिर कभी कॉल नहीं किया?’ जवाब में सुनील ने बिग बी की तुलना भगवान से करते हुए कहा कि, ‘सर, कॉल नहीं किया क्‍योंकि भगवान से बात तो कोई वैसे भी नहीं कर सकता.’ इस पर सुनील को नर्म लहजे में डांटते हुए बिग बी ने कहा कि, ‘ऐसे थोड़ी ना बात करते हैं.’


आगे अमिताभ बच्चन ने सुनील से कहा कि, कई बार ऐसा होता हैं कि सड़क पर शूटिंग के दौरान कुछ लोग ऐसे आते हैं जो कि कहते हैं कि सर हमारा फोन हैं कभी फोन कीजिएगा. ऐसे ही एक शख़्स से मैंने कहा नंबर दो. बकौल अमिताभ आगे कहते हैं कि, उस शख़्स ने अपना नंबर दे दिया और मैंने दो-तीन बाद उसे कॉल किया. हालांकि फोन उठाने पर जब मैंने कहा कि मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूं तो उसने कहा कि ‘ए जा रे काइको खिंचाई कर रहा हैं.’ इस पर सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे.

jackie and sunil kbc 13

जैकी ने अमिताभ से कहा- मैं आपका ऑटोग्राफ लेने आ रहा था, आपके बच्चे मेरा ऑटोग्राफ चाहते थे…

वहीं जैकी श्रॉफ ने भी अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक मजेदार किस्सा कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर साझा किया. जैकी श्रॉफ ने बिग बी से कहा कि, ‘एक्टर के रूप में मेरे शुरुआती दिनों में मैं और आप चेन्नई में ही शूटिंग कर रहे थे. मैं आपका ऑटोग्राफ लेने का फैसला किया. शूट के बाद आपसे मिलने पहुंचा तो रास्‍ते में आपके बच्‍चे अभिषेक और श्‍वेता मिल गए जो मेरा ऑटोग्राफ चाहते थे.’

 

Back to top button