Bollywood

मनीष मल्होत्रा की पार्टी में शार्ट शर्ट में पहुँची महीप कपूर, देखें शनाया की मॉम का हॉट लुक…

शनाया कपूर की मां का दिखा सेक्सी अवतार, शार्ट शर्ट में पहुँची मनीष मल्होत्रा की पार्टी में। देखें तस्वीरें...

अभिनेता संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की पत्नी महीप कपूर अक्सर (Maheep Kapoor) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और वो आए दिन फैन्स के साथ अपने फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। जी हां उन्हें अक़्सर अपनी ‘गर्ल गैंग’ के साथ देखा जाता है। जिसकी फोटो वो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक पार्टी की कुछ फोटो शेयर की है। जिसमें वह काफ़ी ग्लैमरस नजऱ आ रही हैं।

बता दें कि इंडियन फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने एक बार फिर से अपने घर पर जब डिनर पार्टी रखी, तो इसके अंदर उनके फ्रेंड ग्रुप की कई फीमेल दोस्त शरीक हुईं। इनमें से एक संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर भी रहीं। शनाया कपूर की मॉम का इस दौरान लुक इतना शानदार लग रहा था कि उनके आगे ग्लैमरस बाला मलाइका अरोड़ा और गॉरजस गौरी खान का स्टाइल तक फीका लगने लगा।

Maheep Kapoor

जी हां बता दें कि शॉर्ट ड्रेसेस के लिए सिर्फ शनाया कपूर ही क्रेजी नहीं हैं, बल्कि उनकी मॉम भी इसे काफी पसंद करती हैं और पार्टी के दौरान भी इसी का उदाहरण फिर से देखने को मिला। गौरतलब हो कि महीप ने अपने लिए क्रीम और ब्राउन शेड की शॉर्ट लेंथ शर्ट ड्रेस सिलेक्ट की थी। आमतौर पर ऐसी ड्रेसेस लूज पैटर्न की होती हैं, लेकिन इनकी आउटफिट बॉडी हगिंग थी, जो उनके फिगर को शानदार तरीके से कॉम्प्लिमेंट कर रही थी।

Maheep Kapoor

बता दे कि इस प्रिंटिड ड्रेस में क्लासिक शर्ट की तरह ही बटन डाउन और कॉलर स्टाइल रखा गया था। वेस्ट पर इसमें नॉट डीटेल डाली गई थी, जो उसके स्टाइल कोशन्ट को काफी ज्यादा बढ़ा रही थी। महीप ने फुल स्लीव्स को एल्बो तक फोल्ड करके रखा था और अपर बटन्स को खुला रख अपने गोल्डन चंकी नेकपीस को शो-ऑफ किया था।

हाइ हील्स और जूलरी लुक के साथ लगीं परफेक्ट…

मालूम हो स्टारवाइफ ने ड्रेस के साथ स्टाइलिश ब्लैक पंप हील्स पहनी थीं। उनके हाथ में मल्टिपल ब्रेसलेट्स और गोल्डन वॉच देखी जा सकती थी। वहीं उन्होंने स्टेटमेंट रिंग भी पहनी हुई थी। महीप ने अपने साथ लेदर मेड ब्लैक पर्स भी कैरी किया था, जिसकी लिंक्ड चेन उनके नेकपीस से परफेक्टली मैच कर रही थी। इस लुक को उन्होंने न्यूड टोन मेकअप और खुले बालों के साथ राउंड ऑफ किया था।

महीप के आगे पार्टी में सभी का लुक पड़ा फ़ीका….

Maheep Kapoor

गौरतलब हो कि महीप कपूर का ये लुक इतना कमाल का लग रहा था कि उनके आगे पार्टी में मौजूद दूसरी अदाकाराएं अपने हुस्न का जादू चलाने में नाकामयाब होती सी दिखाई दीं। स्टारवाइफ के लुक में ऐसी चीज भी ढूंढ पाना मुश्किल था, जिसे कमी बताया जा सके। वैसे अगर आप भी पार्टी परफेक्ट लुक तलाश कर रही हैं, तो महीप का ये स्टाइल आपको इंस्परेशन देने में काम आ सकता है। यह तय मानिए।

Maheep Kapoor

वहीं आख़िर में बात महीप कपूर (Maheep Kapoor) के करियर की करें तो वो पेशे से एक ज्वैलरी डिजाइनर हैं। वह अक्सर अपने डिजाइन से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हुई दिखाई देती हैं। उन्हें नेटफ्लिक्स की ‘द फैब्यूलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ (The Fabulous Wives Of Bollywood Wives) में भी देखा गया था। इस शो में उनके साथ चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे, समीर सोनी की पत्नी नीलम कोठारी भी मुख्य भूमिका अदा करते हुए नजर आई थी और इस शो को बॉलीवुड के मशहूर निर्माता करण जौहर ने निर्मित किया है।

Back to top button