Bollywood

भारती और हर्ष को मिली जमानत मिलने से NCB नाराज , कहा – समाज के लिए खतरनाक ऐसे लोग

मुंबई : बीते साल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कॉमेडियन और टीवी होस्ट भारती सिंह एवं उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर पर दस्तक दी थी. दोनों चर्चित चेहरों के घर पहुंची NCB ने इस दौरान तलाशी में गांजा बरामद किया था और इसके बाद इस मामले ने ख़ूब तूल पकड़ा था.

भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी लेकिन बाद में कपल को जमानत पर छोड़ दिया गया था हालांकि दोनों को ड्रग मामले में मिली जमानत पर अब NCB का बड़ा बयान सामने आया है और NCB इस पर ख़फ़ा-ख़फ़ा नज़र आया है.

bharti singh and haarsh limbachiyaa

बताया जा रहा है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भारती और हर्ष को जमानत मिलने से नाराज है और उसने अपने बयान से भी यह साफ़ कर दिया है. 23 सितंबर को NCB ने मुंबई की एक सत्र अदालत से कहा था कि भारती और हर्ष को जमानत देने का मजिस्ट्रेट अदालत का आदेश ‘समाज में खतरनाक संकेत’ साबित हो सकता है.

bharti singh and haarsh limbachiyaa

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अदालत से कहा है कि अदालत के इस तरह के फैसले से समाज में गलत सन्देश पहुंच रहा है और एक गलत धारणा बन रही है. NCB ने हर्ष और भारती को ड्रग्स मामले में जमानत दिए जाने के चलते अदालत से कहा है कि, “समाज में एक खतरनाक संकेत दिया गया है कि हाई प्रोफाइल अपराधियों को अभियोजन पक्ष को सुने बिना, आसानी से बख्शा जा सकता है.”

bharti singh and haarsh limbachiyaa

बता दें कि बीते साल दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद कई बड़े सितारों से NCB ने पूछताछ की थी. वहीं हर्ष और भारती के दरवाजे पर भी NCB पहुंचा था. दोनों के मुंबई स्थित घर पर एनसीबी ने 21 नवंबर को छापेमारी की थी जिसमें 86.50 ग्राम गांजा मिला था. जबकि पूछताछ में दोनों ने गांजा का सेवन करने की बात स्वीकार की थी. इसके बाद कपल को उनके घर से अरेस्ट कर लिया गया था.

haarsh limbachiyaa

21 नवंबर को गिरफ़्तारी के बाद मामला 22 नवंबर को अदालत में पहुंचा. दोनों ने गिरफ्तारी के बाद जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था हालांकि इस केस में एनसीबी और पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के अदालत के सामने पेश नहीं हुईं थी ऐसे में कपल को 15 हजार रूपये के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई थी.

haarsh limbachiyaa and bharti singh drugs case

हर्ष और भारती के हाथ से निकला ‘फनहित में जारी 2’…

बता दें कि NCB का बयान सामने आने के बाद भारती और हर्ष को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, कपल के हाथ से फनहित में जारी 2′ शो निकल गया है. बताया जा रहा है कि सब टीवी और मेकर्स दोनों को इस शो में नहीं देखना चाहते है.

haarsh limbachiyaa and bharti singh drugs case

Back to top button