Bollywood

हनीमून पर दिशा परमार ने पहनी बिकिनी, पति राहुल वैद्य संग बोल्ड अंदाज़ में आईं नज़र। देखें Pics…

मालदीव में हनीमून मना रहीं दिशा परमार, बिकिनी में शेयर की तस्वीरें। देखें...

छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) ने अपने अभिनय से करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है। जी हां टीवी सीरियल ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ से अपनी एक्टिंग की शुरुआत करने वाली दिशा इन दिनों लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं।

Disha Parmar

बता दें कि भले दिशा परमार थोड़ी शर्मीली स्वभाव की नज़र आती हो, लेकिन हाल-फिलहाल में उन्होंने जो फोटो शेयर की है। उसमें उनका अलग ही अवतार नज़र आ रहा है। वो मालदीव पर प्रकृति में डूबी हुई और बेहद खुश नज़र आ रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DPV (@dishaparmar)

बता दें कि दिशा परमार पहली बार मालदीव में अपने हनीमून के दौरान ऐसे बोल्‍ड अवतार में नज़र आई। दिशा बेहद कम ही यूं बिकिनी लुक्स में दिखाई देती हैं। लेकिन फैंस को उनका ये बेबाक अंदाज भी खूब पसंद आ रहा है। दिशा परमार पति की बाहों में उनके प्‍यार में डूबी नज़र आ रही हैं।

Disha Parmar

दिशा परमार मालदीव की खूबसूरत वादियों मे पति को किस करते हुए उनपर प्‍यार लुटाती हुईं नजर आईं।

दिशा कुछ फोटोज में खूबसूरत फिगर प्‍लांट करती दिखाई दे रही हैं। इनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहीं हैं।

Disha-Parmar

दिशा पिंक और ब्लैक टूपीस के ऊपर एक शग पहना हुआ है।

दिशा ने ये भी बात शेयर की ये सभी खूबसूरत फोटोज उनक पति राहुल ने क्लिक की हैं।

Disha Parmar

गौरतलब हो कि दिशा परमार इन दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले एकता कपूर के सीरियल बड़े अच्‍छे लगते हैं- 2 में राम कपूर की प्रिया के किरदार में नज़र आ रही है और ये सीरियल दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DPV (@dishaparmar)

दिशा परमार मालदीव पर पूल में पानी के मजे लेते हुए फ्लाटिंग ट्रे में सर्व किए गए नााश्‍ते का भी लुफ्त लिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DPV (@dishaparmar)

बता दें कि राहुल वैद्य संग दिशा परमार ने अभी कुछ समय पहले ही शादी रचाई थी। अपनी शादी में ये जोड़ी बहुत खूबसूरत नज़र आ रही थी। दिशा दुल्‍हन के जोड़े में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DPV (@dishaparmar)

वहीं आख़िर में बता दें कि दिशा को महज 19 साल की उम्र में सीरियल ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ ऑफर हुआ था और इसी सीरियल से उन्हें काफ़ी पहचान मिली और इस समय दिशा ‘बड़े अच्छे लगते है’ के सीजन-2 में नजर आ रही हैं।

Back to top button