Bollywood

कभी भैंस चराई तो कभी लिट्टी-चोखा बेचा, अब खेसारी बोले- मेरे पास न अच्छी शक्ल थी और न ही बॉडी

साइकिल चलाने की औकात नहीं थी भगवान ने कहा कि फॉर्च्यूनर खरीद ले

भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता खेसारी लाल यादव उन अभिनताओं में गिने जाते हैं जिनका बचपन गरीबी में गुजरा है. उन्होंने गरीबी को बड़े करीब से देखा है. खेसारी कभी बचपन में भैंस चराया करते थे वहीं थोड़े बड़े हुए तो अपना गुजारा करने के लिए उन्होंने ठेले पर लिट्टी-चोखा भी बेचा है, लेकिन अपनी मेहनत और संघर्ष के दम पर आज वे भोजपुरी सिनेमा के चर्चित अभिनेता हैं.

khesari lal yadav

कई सफ़ल भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके खेसारी लाल आए दिन किसी न किसी वजह के चलते सुर्ख़ियों में रहते हैं. फिलहाल उनका एक साक्षात्कार चर्चाओं में है जिसमें वे खुद से जुड़ी कुछ ख़ास बातें साझा करते हुए दिखें हैं. साक्षात्कार में फैंस को खेसारी ने अपने असली नाम से भी परिचित कराया है. आइए जानते है कि अपने साक्षात्कार में खेसारी ने क्या कुछ कहा है.

हाल ही में भोजपुरी अभिनेता खेसारी एक साक्षात्कार का हिस्सा बने थे और इस दौरान उन्होंने अपने निजी जीवन पर भी बात की. एक समाचार चैनल से बातचीत में अभिनेता ने कहा कि, ‘जब मैं यहां आया तब मेरे पास न अच्छी शक्ल थी और न ही बॉडी. मैं उस वक्त 35 किलो का ही था. मेरे पास कुछ नहीं था, न ही मुंबई में मेरा कोई अपना था. मैं यहां तक आया तो ये लोगों का प्यार है.’

khesari lal yadav

भोजपुरी सुपरस्टार ने आगे कहा कि, ‘मैं अपनी भगवान स्वरूप जनता के गोद में खेलता हूं अब. मेरे पास कुछ था नहीं, मैंने मेहनत की और भगवान ने मुझे दो पैसे दे दिए. साइकिल चलाने की औकात नहीं थी भगवान ने कहा कि फॉर्च्यूनर खरीद ले, अच्छी गाड़ी थी तो मैंने खरीद ली. आगे भी क्या क्या खरीदूंगा, भगवान जानें. आगे भी लोगों के बदौलत ही खरीदने वाला हूं कुछ भी.’

khesari lal yadav

अपने नाम को लेकर खेसारी ने बात करते हुए कहा कि, ‘जहां तक नाम का सवाल है, मेरा नाम तो शत्रुघ्न है. मेरे नाम से मुझे कोई नहीं जानता. ये दुनिया ने मुझे नाम दे दिया ‘खेसारी’ इससे बड़ी कोई कमाई नहीं है. उसी नाम से दुनिया मुझे जान रही है. मेरे मां बाप ने जो नाम दिया, मुझे लगता है वो भी उस नाम को भूल गए होंगे.’

जनता की बदौलत पाया ख़ास मुकाम…

खेसारी ने इससे पहले अपने एक साक्षात्कार में बताया था कि जनता के प्यार और समर्थन के चलते वे आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं. खेसारी ने बड़ा ख़ुलासा करते हुए कहा था कि वो जब इंडस्ट्री में आए तब इंडस्ट्री से किसी ने उनका साथ नहीं दिया था. जब तक जनता मेरे साथ है मैं किसी के सपोर्ट करने या न करने से फ्लॉप नहीं होने वाला हूं.

khesari lal yadav

Back to top button