Trending

मर्दों से परेशान होकर मॉडल ने खुद से ही कर ली थी शादी, शेख ने कहा 3 करोड़ लो और मेरे पास आ जाओ

ब्राजिलियन मॉडल ने खुद से की शादी तो शेख ने दिया 3 करोड़ का ऑफर बोला तलाक लेकर मेरे पास आ जाओ

आपने ऐसे कई किस्से सुने होंगे जब पति पत्नी के रिश्ते बेहतर नहीं चल पाए और उन्होंने तलाक ले लिया। कई बार रिश्तो के टूटने की वजह आपसी संबंध न बन पाना रहा तो कई बार मजबूरियां। लेकिन तलाक लेने के बाद दंपत्ति कोई दूसरा साथी ढूंढ लेते हैं उनसे शादी कर लेते हैं। लेकिन अब एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसके बारे में सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। एक ब्राजीलियन मॉडल ने अपने बॉयफ्रेंड से तंग आकर कोई दूसरा बॉयफ्रेंड नहीं बनाया और ना ही किसी ओर रिश्ता जोड़ा बल्कि उसने “खुद से ही शादी कर ली”।

ब्राजील के साओ पाओलो की 33 साल की क्रिस गैलरा ने जो एक मॉडल हैं उन्होंने ये चौंकाने वाला निर्णय लिया है। दरअसल क्रिस अपने पुराने बॉयफ्रेंड्स से तंग आकर लंबे समय से अकेली रह रही थी। पहले उन्हें लगता था की खुद को खुश रखने के लिए किसी साथी की जरूरत होगी लेकिन कुछ समय तक अकेले रहने के बाद उन्होंने निर्णय लिया कि उन्हें किसी की जरूरत नहीं है और वह अकेली रह सकती हैं। क्रिस अंततः खुद से ही शादी करने का फैसला लिया और दुल्हन की तरह सज धज कर चर्च में अपने आप से ही शादी कर ली।

क्रिस गैलरा एक जानी मानी मॉडल है इंटरनेट पर लोग उनकी बोल्डनेस के दीवाने हैं। खुद से शादी करने की खबर भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए ही सबको बताई। पहली नजर में तो किसी को उनकी इस बात पर यकीन नहीं हुआ लेकिन जब मीडिया रिपोर्ट में देखा तो हर कोई यह देखकर हैरान रह गया। क्रिस ने अपनी शादी के बारे में एक चैनल से बात करते हुए शादी से जुड़े हुए दूसरे खुलासे भी किए।

उन्होंने बताया कि जैसे ही उनकी लड़कों से तंग आकर उससे शादी करने की बात लोगों को पता चली तो उन्हें कई लड़कों के ऑफर आने लगे जो उनसे शादी करना चाहते थे। क्रिस के लिए सबसे चौंकाने वाला ऑफर था अरब के एक अमीर शेख का। क्रिस ने बताया कि शेख ने उन्हें ऑफर देते हुए खुद से तलाक लेकर उससे निकाह करने के लिए कहा।

शेख ने उनसे वादा किया कि अगर वह ऐसा करती है उसके बदले में उन्हें 3 करोड रुपए देगा। हालांकि क्रिस चुप नहीं रही उन्होंने अपने इस अपमान का जवाब देते हुए शेख को जवाब में लिखा कि वो बिकाऊ नहीं है और वो उस शख्स को जानती भी नहीं है इसलिए वो सिर्फ पैसों के खातिर शादी नहीं करेगी।

क्रिस कि चौंकाने वाली इस हरकत के बाद लोगों ने जमकर ट्रोल कर रहे हैं कोई कह रहा है कि यह केवल पब्लिसिटी स्टंट है और वह केवल लाइमलाइट में आने के लिए ऐसा कर रही हैं। तो कोई उनकी इस हरकत के लिए उनके पागलपन को जिम्मेदार ठहरा रहा है। बुरा लगे तो वही बता सकती हैं कि उन्होंने ऐसा क्या है इसके पीछे क्या ठोस कारण है और क्या हुआ आगे किसी दूसरे पुरुष से कभी संबंध बनाएंगी या नहीं।

Back to top button