Trending

कोई 425 कोई 1000 तो कोई रहता है 12 हजार करोड़ के घर में, देखें इन 6 रईसों के भव्य बंगले

देश-दुनिया के रईसों की संपत्ति को लेकर अक्सर तरह-तरह की बातें होते है हालांकि क्या आप इस बात से वाक़िफ़ है कि भारत के कुछ सबसे रईस लोग कितने महंगे और आलीशान घर में रहते हैं. आइए आज आपको देश के 6 रईसों के घर की कीमतों के बारे में जानकारी देते हैं.

उदय कोटक…

15.9 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक उदय कोटक महिद्रा बैंक के संस्थापक हैं. वे अपने परिवार के साथ मुंबई के वर्ली में Champagne House में 385 करोड़ रुपये के बंगले में रहते हैं.

गौतम अडानी…

अपने परिवार के साथ गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले गौतम अडानी ने करीब 4 अरब की कीमत का एक घर बीते साल दिल्ली में खरीदा था. लगभग 50.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक गौतम के दिल्ली स्थित घर की कीमत 400 करोड़ रुपये है है और यह बंगला 25 हजार वर्ग फुट में बना है.

कुमार मंगलम बिड़ला…

कुमार मंगलम बिड़ला भारत के बेहद मशहूर उद्योगपति हैं. कुल 12.8 मिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक कुमार मंगलम 4 अरब से अधिक कीमत के महंगे घर में रहते हैं. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बिड़ला के घर की कीमत लगभग 425 करोड़ रुपये है. उनका घर मुंबई के मालाबार हिल इलाके में है जिसका नाम जटिया हाउस है.

राधाकिशन दमानी…

राधाकिशन दमानी का घर लगभग 1001 करोड़ रुपये कीमत का है. उनके घर का नाम मधु कुंज हो जो कि 1.5 एकड़ में फैली जमीन में मुंबई के मालाबार हिल में बना हुआ है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि राधाकिशन दमानी डीमार्ट स्टोर के मालिक हैं. वहीं उनकी कुल संपत्ति 16.5 बिलियन डॉलर है.

लक्ष्मी मित्तल…

lakshmi mittal home

लक्ष्मी मित्तल भी बेहद आलीशान और काफी महंगे घर में रहते हैं. उनके घर की कीमत 25 मिलियन पाउंड यानी 2519 करोड़ रुपये बताई जाती है. बता दें कि यह घर लंदन में है और वे यहीं पर अपने परिवार के साथ निवास करते हैं. स्टील किंग के नाम से मशहूर लक्ष्मी मित्तल 14.9 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं.

मुकेश अंबानी…

मुकेश अंबानी भारत के साथ ही एशिया के सबसे रईस आदमी हैं. वहीं दुनिया के टॉप-10 रईसों में फिलहाल वे शुमार हैं. बता दें कि अंबानी 27 मंजिला के घर ‘एंटीलिया’ में रहते हैं. एंटीलिया दुनिया का सबसे महंगा घर माना जाता है. हैलीपेड, बडे़-बडे़ लग्जरी कमरे, जिम, बड़ी पार्किंग, स्विमिंग पूल, स्पा आदि अंबानी ने अपने इस आलीशान और भव्य घर में बना रखे है. मुंबई में स्थित यह घर पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है. बता दें कि मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति लगभग 84.5 बिलियल डॉलर है. वहीं उनके घर की कीमत आपके होश उड़ा सकती है. अंबानी के घर की कीमत 12 हजार करोड़ रुपये बताई जाती है.

Back to top button