Bollywood

मलाइका ने किया अपने पसंद का खुलासा, कहा बेहतरीन KISS करने वाले लड़के आते हैं पसंद

मलाइका अरोड़ा खान किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आए दिन वह अपने बोल्ड कमेंट और लुक के कारण चर्चा में रहती हैं। इसके अलावा एक और बात है जिसके कारण वह चर्चा में रहती है वो है उनका रिलेशनशिप, फिलहाल तो मलाइका एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में है। अपने रिलेशनशिप से लेकर टैबू माने जाने वाले हर मुद्दे पर वह खुलकर बात करती हैं।‌‌‌‌‌

malaika arora

फिलहाल सुपर मॉडल ऑफ द ईयर को जज कर रही मलाइका न केवल एक एक्टर और डांसर बल्कि सुपरमॉडल भी है। हाल ही में एक बातचह के दौरान उन्होंने अपने जीवन से जुड़े हर मुद्दे पर खुलकर बात की, साथ ही अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ उनके रिलेशनशिप से जुड़ी कई बातें भी उन्होंने शेयर की।

malaika arora and arjun kapoor

शो के दौरान जाने-माने मॉडल मिलिंद सोमन और मलाइका एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे इस दौरान मिलिंद ने उनसे पूछा कि वह ऐसे व्यक्ति का नाम बताएं जो उन्हें गहराई से जानता हो तो मलाइका ने तुरंत सबसे पहले अर्जुन कपूर का नाम लिया और उसके पीछे कारण भी बताया। मलाइका ने कहा “मैं जरुर कहूंगी अर्जुन मुझे जानता है, वह मुझे समझता है, वह मुझे मिलता है और परेशान भी करता है।”

उनसे जब पूछा गया कि आखरी मैसेज उन्होंने किसे किया था। तो मलाइका ने बिना देर किए बताया कि उन्होंने आखिरी मैसेज अर्जुन कपूर को ही किया था जिसमें उन्हें आई लव यू टू लिखा था।

malaika arora and arjun kapoor

कैसे लड़के पसंद है

malaika arora and arjun kapoor

मलाइका ने बताया कि उन्हें किस तरह के लड़के पसंद है। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसे लड़के पसंद है जो थोड़े रफ है। मुझे वह बहुत पसंद है जो अच्छे से किस करता हो, चिकने चेहरे मुझे अच्छे नहीं लगते साथ ही ऐसे लड़के जो गॉसिप करते हैं वह भी मुझे पसंद नहीं है। बता दें कि अर्जुन और मलाइका में करीब 12 साल का अंतर है इस बारे में कई लोग उनके बारे में बातें भी बनाते हैं लेकिन दोनों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता और साथ खुश रहते हैं।

malaika arora and arjun kapoor

हाल ही में दोनों को एक रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया था जब वह रोमांटिक डिनर करके घर लौट रहे थे। मलाइका ने अपने रिश्ते की बात सबसे पहले कॉफी विद करण के शो पर स्वीकारी थी। दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक रोमांटिक डेट की तस्वीर शेयर की थी जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

शादीशुदा थी मलाइका

malaika arora

मलाइका ने 5 साल तक अरबाज खान को डेट करने के बाद 1998 में शादी की थी। करीब 17 साल साथ रहने के बाद 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया दोनों का अरहान नाम का एक बेटा भी है वह फिलहाल मलाइका के साथ रहता है। हालांकि अरबाज कईं बार उससे मिलने आते हैं और तीनों प्यार से ही साथ में रहते हैं शादी के बाद भी अरबाज और मलाइका के संबंध मधुर बने हुए हैं।

Back to top button