Breaking news

जहर की पुड़िया खरीदकर लाया किसान, बीवी से बोला ‘मेरे साथ मरेगी?’ फिर पत्नी बच गई बेटी मर गई

जिंदगी बहुत कीमती होती है। बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिन्हें कोई गंभीर बीमारी होती है और वह एक-एक दिन ज्यादा जीने के लिए संघर्ष करते हैं। फिर आते हैं वह लोग जो अच्छे खासे सेहतमंद होते हैं लेकिन किसी तनाव की वजह से खुदखुशी जैसा बड़ा कदम उठा लेते हैं। आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं होता है। लेकिन इसके बावजूद हर साल कई हजार लोग सुसाइड कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर देते हैं। इस लिस्ट में किसानों की संख्या भी अधिक होती है।

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में रहने वाले एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या (Farmer Committed Suicide) कर ली। हैरत की बात ये रही कि वह जब बाजार से जहर की पुड़िया खरीदकर लाया था तो उनसे अपनी पत्नी से पूछा था कि ‘क्या तू मेरे साथ मरेगी?’ लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि पत्नी तो बच गई, लेकिन किसान की 16 साल की बेटी खुदखुशी कर मर गई। तो आखिर ऐसा क्या हुआ जो एक किसान का पूरा परिवार इस तरह उजड़ गया? चलिए जानते हैं।

यह दुखद मामला मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के शाजापुर (shajapur) जिले के सांपखेड़ा गांव का है। यहां ईश्वर सिंह नाम के एक किसान ने अपने जीवन से तंग आकर खुदखुशी कर ली। ईश्वर सिंह सांपखेड़ा गांव में जमीन लीज पर लेकर खेती करता था। उसने 4 बीघा जमीन गांव के ही सुशील अग्रवाल से किराए पर खेती के लिए ली थी। गुड्डू खां नाम का शख्स इसमें ईश्वर सिंह का पार्टनर बना था। हालांकि बाद में दोनों के बीच विवाद पैदा हो गया। इसका असर उसकी खेती पर ही हुआ। जल्द ही ईश्वर सिंह कर्ज के बोझ के तले दबता चला गया।

ईश्वर सिंह को अपने कर्ज का बड़ा टेंशन था। इसी चिंता से मुक्ति पाने के लिए वह बाजार से जहर की एक पुड़िया लाया था। वह जब जहर लेकर आया तो उसने अपनी बीवी लक्ष्मी से पूछा भी कि ‘क्या तू मेरे साथ जहर खाकर मरेगी?’ इसके बाद वह पुड़िया में से कुछ जहर खाकर कहीं बाहर चला गया। कुछ देर बाद उसकी मौत की खबर आई। पिता का शव अपनी आंखों के सामने देख बेटी खुशबू (16) को गहरा सदमा लगा। ऐसे में उसने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

पति और बेटी की मौत से बेसुध लक्ष्मी बुरी तरह टूट गई। वह भी उसी पुड़िया में से जहर खाकर आत्महत्या करने जा रही थी, लेकिन उसके बेटे ने हाथ से पुड़िया छिन ली और उसकी जान बच गई। इस पूरे मामले की जांच कर रहे टीआई उदय सिंह बताते हैं कि पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर आरोपी गुड्डू खां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही उसे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी इस बात की अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है कि किसान ईश्वर सिंह ने किस कारण अपनी जान दी है।

फिलहाल ईश्वर सिंह का बेटा अपनी मां को किसी तरह संभाल रहा है। घर में एकसाथ दो मौतों ने सभी को हिला दिया है। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

Back to top button