Trending

महंत नरेंद्र गिरी को पर्दे में दी गई भू-समाधि? जानिए क्यों संत-महात्मा लेते हैं भू-समाधि…

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil Bharatiya Akhara Parishad) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी (Mahant Narendra Giri) को आज भू समाधि (Samadhi) दे दी गई। जी हां बाघंबरी गद्दी मठ में महंत के पार्थिव शरीर को भू समाधि दी गई। बता दें कि उन्होंने अपने सुसाइड नोट में इसी जगह पर भू समाधि की इच्छा जताई थी और भारी संख्या में जुटे संतों ने उन्हें हाथ जोड़ कर अंतिम विदाई दी।

गौरतलब हो कि भू- समाधि के दौरान साधु को समाधि वाली स्थिति में बिठाकर ही उन्हें विदा दी जाती है और जिस मुद्रा में उन्हें बिठाया जाता है, उसे ‘सिद्ध योग’ की मुद्रा कहते हैं। बता दें कि आमतौर पर साधुओं को इसी मुद्रा में समाधि देते हैं और महंत नरेंद्र गिरी की भी इसी तरह समाधि दी गई है।

इतना ही नहीं नरेंद्र गिरी ने अपने सुसाइड नोट में यह इच्छा जताई थी कि उन्हें बाघंबरी मठ में ही उनके गुरु की समाधि के पास भू-समाधि दी जाए। ऐसे में उनके निर्देश के अनुसार दिवंगत महंत का अंतिम संस्कार बाघंबरी मठ में नींबू के नीचे उन्हें समाधि देकर किया गया। बता दें कि नरेंद्र गिरी को भू-समाधि देने से पहले फूलों से सजे रथ पर उन्हें गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम तट पर ले जाया गया। जहां उन्हें पहले स्नान कराया गया, जिसके बाद संगम तट पर स्थित बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए ले जाया गया। गिरी लेटे हनुमान जी मंदिर के भी महंत थे। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को अल्लापुर स्थित बाघंबरी मठ ले जाया गया। यहां पहले से खोदे गए समाधि स्थल पर विधि-विधान से पूजा की गई।

जिस पेड़ को महंत जी ने लगाया था, वहीं ली समाधि…

गौरतलब हो कि जिस नींबू के पेड़ को महंत नरेंद्र गिरी ने लगाया था, ठीक उसी के नीचे उन्हें मंगलवार को भू-समाधि दी गई। इस दौरान वहां माहौल बेहद नम था। गुरु को समाधि देते उनके शिष्यों की आंखों में आंसुओं की धार फूट पड़ी। कई समाधि के दौरान रोते और अपने आंसू पोछते हुए नजर आए। बता दें कि नरेंद्र गिरी को समाधि देने के लिए नींबू के पेड़ के पास एक चौकोर सा गहरा गड्ढा खोदा गया था। गड्ढे की एक दीवार को खोदकर एक छोटा सा कमरा बनाया गया था। यहीं पर नरेंद्र गिरी ब्रह्मलीन हुए। इस प्रक्रिया को पूरी तरह से गुप्त रखा गया था। वहीं समाधि के वक्त चारों ओर चादर से पर्दा कर दिया गया। इसके साथ ही मंत्रोच्चार का सिलसिला शुरू हो गया।

Mahant Narendra giri suicede

बता दें कि समाधि स्थल पर नमक के बोरे बिछाए गए थे। समाधि से पहले नरेंद्र गिरी के कपड़े बदले गए, जिसके लिए स्थल को चारों तरफ से कपड़े से ढक दिया गया था। फिर शास्त्र विधि के अनुसार महंत के शरीर का श्रृंगार किया गया। इसके बाद समाधि की प्रक्रिया पूरी की गई। मौके पर मौजूद तमाम संतों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी। भू-समाधि पार्थिव शरीर को सिद्धासन में बैठाकर दी जाती है। बाघंबरी मठ में स्थित एक साधु ने बताया कि महंत नरेंद्र गिरी को पालथी मारकर बैठाया गया है।

कुछ इस तरह से होता है संतों का अंतिम संस्कार…

Mahant Narendra giri suicede

मालूम हो कि नरेंद्र गिरी महाराज का अंतिम संस्कार ‘संत परंपरा’ के अनुसार किया गया। सनातन मत के अनुसार, संत परंपरा में तीन तरह से संस्कार होते हैं। इनमें दाह संस्कार, भू-समाधि और जल समाधि शामिल है। कई संतों के दिवंगत हो जाने के बाद वैदिक तरीके से उनका दाह संस्कार किया गया है। वहीं कई संतों ने जल समाधि भी ली है लेकिन नदियों में प्रदूषण आदि को ध्यान में रखते हुए अब जल समाधि का प्रचलन कम हो गया है। ऐसे में वैष्णव मत में ज्यादातर संतों को भू-समाधि देने की ही परंपरा है।

इसी के मद्देनजर नरेंद्र गिरी को प्रयागराज के बाघंबरी मठ में ही भू-समाधि दी गई। इसके लिए उन्होंने अपने सुइसाइड नोट में खासतौर पर लिखा है और उस जगह के बारे में भी बताया है, जहां ब्रह्मलीन होने के बाद उन्हें समाधि दी जाए। उन्हीं बातों का उनके अंतिम संस्कार के दौरान विशेष ध्यान भी दिया गया।

कैसे होती है भू-समाधि…

Mahant Narendra giri suicede

गौरतलब हो कि भू-समाधि के लिए सबसे पहले स्थान निर्धारित किया जाता है। फिर विधि-विधान से समाधि को खोदा जाता है। वहां पूजा-पाठ किया जाता है और गंगाजल तथा वैदिक मंत्रों से उस जगह का शुद्धीकरण किया जाता है। भू-समाधि में दिवंगत साधु को समाधि वाली स्थिति में ही बैठाया जाता है। बैठने की इस मुद्रा को ‘सिद्ध योग मुद्रा’ कहा जाता है। बताते हैं कि संतों को समाधि इसलिए दी जाती है ताकि बाद में उनके अनुयायी अपने आराध्य-गुरु का दर्शन और अनुभव उनकी समाधि स्थल पर कर सकें।

1200 साल से अधिक पुरानी है भू-समाधि की परंपरा…

आख़िर में बताते चलें कि भारत में कई संतों ने भू-समाधि ली है। माना जाता है कि यह परंपरा 1200 साल से भी ज्यादा पुरानी है। आदिगुरु शंकराचार्य ने भी भू-समाधि ली थी और उनकी समाधि केदारनाथ में आज भी मौजूद बताई जाती है। इसके अलावा प्रसिद्ध ‘देवरहा बाबा’ के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने जल समाधि ली थी। हरिद्वार में शांतिकुंज के संस्थापक आचार्य श्रीराम शर्मा की समाधि भी ‘सजल श्रद्धा स्थल’ पर मौजूद है।

पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट दम घुटने से मौत की तरफ़ कर रही इशारा…

Mahant Narendra giri suicede

बता दें कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी के पोस्टमार्टम के दौरान शुरुआती जांच में पता चला है कि उनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई है। जानकारी के मुताबिक आगे की जांच के लिए महंत नरेंद्र गिरी का विसरा सुरक्षित रखा गया है। पांच डॉक्टरों की टीम ने महंत नरेंद्र गिरी का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के पैनल में डॉक्टर लाल जी गौतम, डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव, डॉक्टर अमित श्रीवास्तव, डॉक्टर बादल सिंह, डॉक्टर राजेश कुमार राय शामिल थे। इसी के साथ पूरे पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की गई है।

Back to top button