Bollywood

Video: जिम के बाहर अजीब ढंग से चलती दिखी 47 साल की मलाइका, लोग बोले- अर्जुन की मेहरबानी है

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। वे अपनी फिल्मों के कारण कम और अपनी निजी जिंदगी एवं लुक के कारण अधिक चर्चा में आती हैं। मलाइका एक फिटनेस फ्रीक महिला हैं। 47 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस कमाल की हैं। खुद को इतना फिट रखने के लिए वे घंटों जिम में पसीना बहाती हैं। उन्हें अक्सर जिम के बाहर जाते हुए स्पॉट किया जाता है। वे अपने जिम लुक की वजह से भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।

malaika arora

कई लोग फिटनेस के मामले में मलाइका को अपना प्रेरणास्त्रोत मानते हैं। हर किसी की यही इच्छा है कि वह भी अपने बुढ़ापे में मलाइका जैसा फिट दिखे। आमतौर पर लोग मलाइका के लुक और अदाओं की तारीफ ही करते हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने जिम के बाहर एक ऐसी हरकत कर दी जिसे देख लोग उनका मजाक उड़ाने लगे। एक्ट्रेस का यह मजाक उनकी अजीब चाल की वजह से उड़ाया गया।

दरअसल मलाइका अपनी गाड़ी से उतर कर जिम की ओर जा रही थी। इस दौरान वहाँ मीडिया के लोग भी थे। ऐसे में फोटोग्राफर्स मलाइका का स्टाइल और लुक कैमरे में कैद करने लगे। लेकिन इस दौरान मलाइका बड़े ही अजीब ढंग से चलने लगी। उनकी चाल देखने में बड़ी ही अजीब लग रही थी। बस यही चीज मीडिया वालों ने कैमरे में कैद कर ली। अब मलाइका की यह अजीब चाल का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। लोग इसे देखकर खूब चटकारे ले रहे हैं।

मलाइका की अजीब चाल देख लोग भी बड़े मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा कि ‘अरे इसकी चाल को क्या हो गया?’ तो वहीं दूसरा यूजर लिखता है ‘ये तो नोरा फतेही को कॉपी कर रही है लेकिन इसकी चाल बहुत गंदी लग रही है।’ वहीं एक ने मजाक करते हुए लिखा ‘लगता है इसके कपड़ों में कोई कीड़ा घुस गया है। तभी ये इतने अजीब ढंग से चल रही है।’ बस इसी तरह के और भी कई मजेदार कमेंट्स आने लगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


वैसे आप लोगों को मलाइका की यह अजीब चाल कैसी लगी हमे कमेंट कर जरूर बताइएगा। काम की बात करें तो मलाइका को हम सभी कई टीवी शोज पर जज की भूमिका निभाते देख चुके हैं। हाल ही में इंडिया गॉट टैलेंट का एक प्रोमो भी सामने आया है। हालांकि इस नए सीजन में मलाइका होंगी या नहीं इसका खुलासा होना अभी बाकी है। दरअसल इस नए प्रोमो में शिल्पा शेट्टी दिखाई दे रही है जो कि शो की तीन जजों में से एक होंगी।

गौरतलब है कि मलाइका ने अपने करियर की शुरुआत वीडियो जॉकी के रूप में की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में कई आइटम सॉन्ग्स किए। फिल्मों में लोग उन्हें उनके आइकॉनिक आइटम सॉन्ग के लिए ही जानते हैं। कई लोग उन्हें बॉलीवुड की आइटम क्वीन भी कहते हैं। गानों के अलावा मलाइका अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर से रिश्ते को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। अरबाज़ खान से तलाक लेने के बाद से ही वह अर्जुन के साथ रिलेशनशिप में हैं।

Back to top button