Bollywood

मालदीव में दिखा बालिका वधू की आनंदी का हॉट लुक, स्विमसूट में बिखेरी अदाएं देखें वीडियो

आनंदी बहू इन दिनों काम से ब्रेक लेकर मालदीव में वैकेशन इंजॉय कर रही हैं उनके साथ उनके बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी भी हैं। सुंदर सुशील बहू के रूप में नजर आने वाली अविका को इन दिनों हॉट लुक्स का खुमार छाया हुआ है वह अपनी बोल्ड तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर छुट्टियों का अपडेट फैंस को दे रही है। इसी बीच उन्होंने मालदीव के एक बीच पर पूल में नहाते हुए वीडियो पोस्ट किया है जिसको देख कर यकीन नहीं होता कि यही ‘आनंदी बहू’ है।

avika-gor

अविका के इस वीडियो में उन्होंने स्विमिंग कॉस्टयूम पहना हुआ है और पुल में नहाते हुए एंजॉय कर रही है। उसके साथ ही उन्होंने बैकग्राउंड में मैं तेरा होने लगा हूं गाना भी लगाया है जो उनके इस डांस को और भी रोमांटिक बना रहा है। उनके मूड के मुताबिक ही कॉस्ट्यूम पर भी बीच ट्रीज़ और फ्लावर्स बने हुए हैं जो वीडियो में चार चांद लगा रहे हैं। वीडियो में ही वो पानी के साथ खेलते हुए पोज़ दे रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

एक अन्य तस्वीर में अविका ने ब्लू स्विमिंग सूट पहन रखा है और वो अपने खुले बालों को लहराते हुए किलर पोज दे रही है। इसी फोटो में उन्होंने आंखें बंद कर रखी हैं जिसको देखकर लगता है कि वो सनबाथ लेकर रिलेक्स कर रही हैं। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में भी लिखा है- सन किस्ड !

avika-gor

अभी उसमें छुट्टियों का पूरा मजा ले रही है उन्होंने एक रियल वीडियो शेयर किया जिसमें वह रिसोर्ट के पुल पर लटका कर बैठी है और बाल बांधते हुए शाम का मजा ले रही है। इसमें उन्होंने फ्लावर्स शेडड वाइट ड्रेस पहना है जिसमें वह काफी हॉट लग रहीं हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

avika-gor

काम की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘नेट’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। इसके अलावा आदिल खान के साथ एक सॉन्ग में भी वह नजर आई थी। अविका सबसे पहले बालिका वधू सीरियल के बाद पॉपुलर हुई जिससे उन्हें घर-घर में जाना जाने लगा था। अब भी फैंस उन्हें बालिका वधू के किरदार से ही जानते हैं। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अविका ने वहां पर शुरुआत की थी और छोटी बहू आनंदी का किरदार निभाया था। उन्हें ससुराल सिमर का में भी काफी सराहा गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

avika-gor

अविका का ऑनस्क्रीन लूक भले ही बहु का हो लेकिन सोशल मीडिया पर दर्शकों को उनका हॉट अंदाज हमेशा देखने को मिलता है। वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके वहां पर दस लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यहीं पर अविका अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ भी कईं पहुंच फोटो पोस्ट करती है जिसमें दोनों के बीच की केमिस्ट्री साफ देखी जा सकती है।

Back to top button