पत्नी-बेटी के लिए रवि किशन ने गिरवी रखे खेत, लेना पड़ा था कर्ज, ऐसे बिता था इस स्टार का बचपन
रवि किशन सिनेमा जगत का एक बड़ा नाम हैं. भोजपुरी सिनेमा के साथ ही उन्होंने हिंदी सिनेमा में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है. इसके साथ ही वे दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी देखने को मिले हैं. हर सिनेमा जगत में और हर एक किरदार में दर्शकों ने रवि किशन को पसंद किया है और उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है.
ढेरों फ़िल्में और भोजपुरी से हिंदी सिनेमा एवं दक्षिण भारतीय सिनेमा तक में ख़ूब अभिनय कर चुके रवि किशन को राजनीति भी ख़ूब रास आ रही हैं. वे भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी हैं. साल 2019 में उन्होंने भाजपा के टिकट से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था और उन्हें शानदार जीत भी मिली थी.
आज वे किसी पहचान के मोहताज नहीं है. हालांकि जब वे लोकप्रिय नहीं थे. फिल्मों से दूर थे तब उनका जीवन संघर्षों के बीच गुजरता था. वे आर्थिक रूप से भी कमजोर थे.
रवि किशन ने गरीबी को बेहद नजदीक से देखा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया था तो उनके पास पत्नी की छुट्टी कराकर मां-बेटी दोनों को घर लाने तक के पैसे नहीं थे. ऐसे में रवि ने अपने खेत गिरवी रख दिए. बदले में अभिनेता को ब्याज पर कर्ज मिला तब जाकर उन्होंने पत्नी की छुट्टी कराई और अपनी लाड़ली को घर लाए.
रवि किशन ने शुरू से ही सफलता पान के लिए कड़ी मेहनत और संघर्ष किया है. अभिनय का शौक उन्हें बचपन से ही था. फ़िल्मी करियर की शुरुआत के दौरान वे काम के सिलसिले में रोज सुबह से शाम स्ट्रगल किया करते थे.
बताया जाता है कि इस संकट के समय में उनके पिता उनका भरपूर साथ देते थे और उनका हौंसला बढ़ाया करते थे. वे बता चुके हैं कि उनके पिता से उन्हें हिम्मत मिला करती थी.
रवि किशन अब भी राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली ‘रामलीला’ में काम करते हुए देखे जाते हैं. इसमें और भी कई मशहूर कलाकार हिस्सा लेते हैं. हालांकि ‘रामलीला’ में काम करने और अभिनय का शौक उन्हें छोटी सी उम्र में ही है.
बताया जाता है कि अभिनेता बचपन में ‘रामलीला’ में माता सीता की भूमिका निभाते थे. हालांकि उनके परिवार को रवि का लड़का होने पर ‘सीता’ की भूमिका निभाना पसंद नहीं आता था और ऐसे में उनकी ख़ूब पिटाई भी होती थी. रवि अपने साक्षत्कार में बता चुके हैं कि
उनके घर वालों को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं थी कि उनका बेटा माता सीता का रोल करें.
बता दें कि रवि किशन की बेटी का नाम रिवा किशन है जो कि अब काफी बड़ी हो चुकी हैं और फिल्मों में कदम रखने वाली हैं. वहीं उनकी पत्नी का नाम प्रीति किशन हैं.
गौरतलब है कि रवि केवल रिवा के ही पिता नहीं है बल्कि उनकी दो बेटियां और एक बेटा और हैं. दो बेटियों का नाम तनिष्क और इशिता है वहीं बेटे का नाम सक्षम है.