Bollywood

अनुपमा फेम अनुज कपाड़िया की बीवी हैं बेहद हसीन, फोटोज देख आप भी हो जाएंगे दीवाने : PICS

रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा स्टारर ‘अनुपमा’ में इन दिनों अनुज कपाड़िया की एंट्री हो चुकी है। जी हां इस एक्टर की एंट्री के साथ ही शो में एक दिलचस्प मोड़ भी आ गया है। बता दें कि अनुज कपाड़िया, अनुपमा के कॉलेज मेट थे और उस दौरान उनके मन में उनके लिए भावनाएं थीं, अब वो फिर से एकबार अनुपमा के जीवन में वापस आ गए हैं और उसके परिवार की आर्थिक परेशानियों को खत्म करना चाहते है।

Gaurav Khanna And His Wife

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akanksha Chamola (@akankshagkhanna)

वहीं बता दें कि टीवी शो में दिखाया गया है कि अनुज कपाड़िया, अनुपमा से कितना प्यार करता है। पिछले 26 सालों से वो अनुपमा का इंतजार कर रहा है। लेकिन अगर बात असल जिंदगी की करें तो अनुज कपाड़िया का रोल निभाने वाले गौरव खन्ना शादीशुदा हैं और हां उनकी पत्नी बेहद ही हसीन हैं।

Gaurav Khanna And His Wife

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akanksha Chamola (@akankshagkhanna)

गौरव खन्ना ने टीवी जगत की जानी मानी एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला से शादी की है। आकांक्षा चमोला ने कई पॉपुलर सीरियल्स में काम किया है। हालांकि, गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी ‘स्वरागिनी’ से मिली। इसमें उन्होंने परिणीता का रोल निभाया था। इसके अलावा एक्ट्रेस ने ‘भूतू’, ‘भाग्य लक्ष्मी’, ‘गंगा यमुना’, ‘वेलीनाक्षरम’ आदि शोज में भी काम किया है।

Gaurav Khanna And His Wife

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akanksha Chamola (@akankshagkhanna)

बता दें कि आकांक्षा चमोला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनका इंस्टाग्राम बोल्ड एंड ग्लैमरस फोटोज से भरा हुआ है। एक्ट्रेस इन तस्वीरों में काफी स्टनिंग नजर आ रही हैं और आकांक्षा चमोला एक ट्रैंड डांसर और फिटनेस फ्रीक भी हैं। उनका अकाउंट ऐसे कई सारी वीडियोज से भरा हुआ है।

Gaurav Khanna And His Wife

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akanksha Chamola (@akankshagkhanna)

वहीं अगर बात आकांक्षा और गौरव के लव केमेस्ट्री की करें तो दोनों की मुलाकात एक ऑडीशन के दौरान हुई थी। आकांक्षा तब इंडस्ट्री में नई थीं और गौरव उस वक्त अपनी पहचान काफी हद तक बना चुके थे। हालांकि आकांक्षा, गौरव को पहचान नहीं पाई थीं। वो ऐसे में गौरव को एक्टिंग टिप्स देने लगी थीं। इस तरह से दोनों की पहली मुलाकात और फिर दोस्ती हुई।

Gaurav Khanna And His Wife

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akanksha Chamola (@akankshagkhanna)

उसके बाद फ़िर गौरव खन्ना ने आकांक्षा चमोला से 24 नवम्बर 2016 को शादी कर ली। बता दें कि, गौरव खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में ‘भाभी’ सीरियल से की थी। इसके अलावा वह ‘चंद्रगुप्त मौर्य’, ‘कयामत’, ‘सिंदूर तेरे नाम का’, ‘जीवन साथी’ और ‘उतरन’ जैसे कई फेमस टीवी शोज का हिस्सा रहे और फिलहाल एक्टर अनुपमा में नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akanksha Chamola (@akankshagkhanna)

Back to top button