Bollywood

2 बच्चों के पिता जावेद से शादी से पहले शबाना के चले थे 3 अफ़ेयर, एक से तो टूटी थी सगाई

शबाना ने जावेद अख्तर के बसे बसाए घर में लगा दी थी आग, पाकिस्तान के PM पर दिल हार बैठी थी

शबाना आजमी (Shabana Azmi) गुजरे जमाने की एक मशहूर अदाकारा हैं. उन्होंने अपने दौर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. हाल ही में अभिनेत्री 71 साल की हो गई हैं और इस अवसर पर आपको उनकी निजी ज़िंदगी से जुड़ी कुछ ख़ास बातों के बारे में बताने जा रहे हैं. शबाना ने दो बच्चों के पिता जावेद अख़्तर से शादी की थी लेकिन इससे पहले उनकी ज़िंदगी में और भी कई शख़्स आए थे.

shabana azmi

बताया जाता है कि जावेद अख़्तर से पहले शबाना आजमी का दिल पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के लिए भी धड़का था. बता दें कि गुजरे दौर में क्रिकेट और बॉलीवुड से कई जोड़ियां बनी थी. कई जोड़ियां केवल अफेयर्स तक सीमित रही तो वहीं किसी की शादियां भी हुई. शबाना आजमी भी इमरान से इश्क लड़ा रही थी.

shabana azmi and imran khan

पाकिस्तान के पीएम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान को उस दौरान ‘लेडी किलर’ और ‘सेक्स सिंबल’ जैसे नाम से भी जाना जाता था. शबाना और इमरान का प्रेम प्रसंग काफी सुर्ख़ियों में था लेकिन दोनों में से किसी ने भी इस पर कभी कुछ नहीं कहा था. हालांकि बाद में दोनों का रिश्ता ख़त्म हो गया था.

पहली बार शेखर कपूर पर दिल हारी थी शबाना…

shabana azmi and shekhar kapoor

बताया जाता है कि शबाना आजमी पहली बार हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक शेखर कपूर पर दिल हारी थी. दोनों का रिश्ता काफी सुर्ख़ियों में रहा था. दोनों ने करीब 7 सालों तक एक दूसरे को डेट किया था. ख़ास बात यह है कि शेखर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘मासूम’ की लीड एक्ट्रेस शबाना ही थी. शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के बेहद अच्छे दोस्त बन गए थे. धीरे-धीरे दोनों का इश्क परवान चढ़ने लगा.

shabana azmi and shekhar kapoor

शबाना आजमी और शेखर कपूर का रिश्ता बहुत ही चर्चित एवं सीरियस था. यहां तक कि दोनों लिवइन रिलेशनशिप में भी रहने लगे थे. हालांकि समय के साथ इस रिश्ते का भी अंत हो गया था. दोनों ने एक दूसरे से जी रिश्ता ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल रिश्ता भी तोड़ लिया था. बता दें कि दोनों ने ब्रेकअप आपसी सहमति से किया था. हालांकि ब्रेकअप के बाद दोनों ने एक फिल्म में साथ कमा किया था.

फिर एक्टर बैंजामिन गिलानी से लड़ाया इश्क…

shabana azmi

शेखर से ब्रेकअप के बाद शबाना ने अभिनेता बैंजामिन गिलानी से इश्क लड़ाया था. इस अफ़ेयर के चर्चे भी ख़ूब हुए थे. कहा जाता है कि साल 1974 में दोनों ने सगाई भी कर ली थी. हालांकि सब कुछ सगाई तक ही सीमित रह गया. बात शादी तक नहीं पहुंच सकी और इस रिश्ते का भी अंत हो गया था.

shabana azmi

शादीशुदा जावेद अख़्तर से की शादी…

शबाना आजमी को हर बार प्यार में नाकामी मिली लेकिन उनका रिश्ता फिर हमेशा के लिए जुड़ गया मशहूर लेखक जावेद अख़्तर के साथ. बता दें कि शबाना के पिता कैफ़ी आजमी थे जो कि एक बड़े शयर थे. अक्सर जावेद का कैफ़ी के घर आना-जाना अलगा रहता था. इसी बीच शबाना और जावेद एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे.

shabana and javed

जावेद अख़्तर पहले से शादीशुदा थे. उनकी पहली शादी हनी ईरानी से हुई थी. दोनों के दो बच्चे बेटा फरहान अख़्तर और बेटी जोहा अख़्तर थे. इसके बावजूद शबाना का दिल जावेद के लिए धड़का. ऐसे में उन्होंने अपने पिता से भी बगावत कर दी. जावेद शादीशुदा होने के साथ ही शबाना से करीब 5 साल बड़े भी थे.

shabana azmi and javed akhtar

shabana azmi and javed akhtar

कैफ़ी को जब जावेद और शबाना के बीच के प्रेम प्रसंग के बारे में ख़बर हुई तो वे इससे नाराज हो गए और इस रिश्ते के ख़िलाफ़ थे. इस रिश्ते ने जावेद की पहली शादी भी तोड़ दी थी. जावेद के एक्स्ट्रा अफ़ेयर से परशान होकर उनकी पहली पत्नी हनी ने उन्हें साल 1978 में तलाक दे दिया था. इसके बाद जावेद और शबाना ने साल 1984 में शादी कर ली. हालांकि इस दंपति को कभी कोई संतान नहीं हुई.

Back to top button