Bollywood

राधिका मदान का बड़ा खुलासा, बताया जब जेब में पैसे नहीं थे तो लोगों ने कैसे की मदद

बॉलीवुड और टीवी ये दोनों ऐसी इंडस्ट्री हैं जहां खूब नाम और फेम मिलता है। हालांकि इनमें भी लोग बॉलीवुड को ज्यादा अहमियत देते हैं। आपको कई ऐसे बॉलीवुड सितारें मिल जाएंगे जो पहले टीवी में काम किया करते थे लेकिन अब बॉलीवुड का हिस्सा बन गए हैं। फेमस टीवी शो ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ फेम राधिका मदान भी ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं। राधिका ने साल 2014 में ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। लेकिन फिर उन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख लिया।

Radhika Madan

राधिका को हम अभी तक पटाखा, मर्द को दर्द नहीं होता और अंग्रेजी मीडियम जैसी फिल्मों में देख चुके हैं। इन फिल्मों में दर्शकों को राधिका का काम बड़ा पसंद आया। इन दिनों राधिका अपनी आगामी फिल्म ‘शिद्दत’ को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच राधिका का एक इंटरव्यू भी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस इंटरव्यू में राधिका बताती हैं कि कैसे बीते कुछ सालों में वे कुछ को एक बेहतर इंसान बना पाई हैं।

radhika madan

राधिका मदान ने अपने इंटरव्यू में कहा कि मैं बहुत लक्की हूं जो मुझे अपने पहले दो फिल्म प्रोजेक्ट में विशाल भारद्वाज और वासन बाला जैसे निर्देशकों के साथ काम करने का अवसर मिला। उनकी मदद से अब मेरी नींव बहुत मजबूत हो गई है। फिल्मी इंडस्ट्री के हल्केपन और सतहीपन में मैंने खुद को बहकने नहीं दिया। मेरे समझ में आ गया कि शिल्पा का क्या अर्थ होता है। ये मेरे लिए कितना खास है और मैं किस तरह अपनी आखिरी सांस तक इसे थामे रखना चाहूंगी।

radhika madan

राधिका मदान आगे कहती हैं कि जब मैंने टीवी इंडस्ट्री छोड़ने का निर्णय लिया तो मुझे बताया गया कि टीवी पर लोकप्रियता जितनी तेजी से आती है उतनी हि रफ्तार से चली भी जाती है। तब मैंने खुद से पूछा कि आखिर मैं ऐसी चीज से क्यों जुड़ रही हूं जो इतना अस्थायी है। जब मैंने टीवी इंडस्ट्री छोड़ी तो पता ही नहीं चला कि लोकप्रियता कब चली गई। फिर एक दिन किसी ने मुझ से कहा कि तुम जब एयरपोर्ट पर जाती हो तो लोग तुम्हें पहचानते नहीं है। लेकिन मुझे ये सब ठीक लगा।

radhika madan

राधिका मदान को हम सभी अब जल्द ही ‘शिद्दत’ फिल्म में देखेंगे। इस फिल्म में उनके आलवा डायना पेंटी, मोहित रैना और सन्नी कौशल जैसे सितारें भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। ‘अंग्रेजी मीडियम’ के बाद ‘शिद्दत’ राधिका मदान की चौथी फिल्म होगी। फिल्म में वे कर्तिका नाम की महिला का रोल प्ले कर रही हैं।

हालांकि राधिका कहती हैं कि रियल लाइफ में वे सन्नी कौशल के के किरदार जग्गी जैसी दयालु और उदार स्वभाव वाली व्यक्ति हैं। राधिका मदान की शिद्दत फिल्म इस साल अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Radhika Madan (@radhikamadan)

वैसे राधिका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। यहाँ उन्हें 29 लाख से भी अधिक लोग फॉलो करते हैं। इंस्टा पर राधिका अपने निजी जीवन से जुड़ी कई चीजें साझा करती रहती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Radhika Madan (@radhikamadan)

वैसे आप लोगों को राधिका मदान कैसी लगती हैं हमे कमेंट कर जरूर बताएं।

Back to top button