Bollywood

बिग बॉस: माँ से राज कुंद्रा का हालत जानकर फफक फफक कर रो पड़ी शमिता शेट्टी: VIDEO

बिग बॉस OTT अपने आखिरी पड़ाव पर है जैसे-जैसे यह अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे ही इसमें दिलचस्पी भी बढ़ती जा रही है। हाल ही में कंटेस्टेंट्स को उनके घर वालों से मिलने का मौका मिला। शमिता शेट्टी भी अपनी मां सुनंदा से मिली और उनको देखते ही शमिता की आंखों में आंसू आ गए मां भी रो पड़ी। शमिता अपनी दोस्ती, तकरार और बिग बॉस के अंदर कंटेस्टेंट्स के साथ उनके केमिस्ट्री को लेकर चर्चा में बनी रहती है। हाल ही में एक इंस्टाग्राम पर भेजने मां से उनके इस मिलन की वीडियो को पोस्ट किया जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

मुश्किलों के बीच मां बेटी का मिलन

इन दिनों शेट्टी परिवार के प्रमुख सदस्य राज कुंद्रा जेल में है इसको लेकर परिवार पहले से ही परेशान है। इसी बीच जब शमिता को अपनी मां सुनंदा शेट्टी से मिलने का मौका मिला तो बहुत खुश हो गई। हालांकि कोरोना के चलते दोनों के बीच में ग्लास था जिस कारण दोनों गले तो नहीं मिल पाई लेकिन लेकिन ढेर सारी बातें जरूर की।

मां को देखते ही शमिता की आंखों में आंसू आ जाते हैं उन्हें देख मां सुनंदा चुप कराती है। उनसे मिलते ही शमिता ने सबसे पहले पूछा जीजा जी राज कुंद्रा कैसे हैं और शिल्पा दीदी कैसी हैं। ‌इसका जवाब देते हुए मां कहती हैं कि सब ठीक है बाहर की दुनिया में सब अच्छा चल रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shamita Shetty FC (@shamitafc)


घर पर तीन स्ट्रॉन्ग महिलाए हैं

शमिता को सांत्वना देते हुए सुनंदा कहती हैं घर में सब कुछ ठीक है तुम स्ट्रांग हो में स्ट्रांग हूं, शिल्पा, सुनंदा और शमिता जैसी 3 स्ट्रॉन्ग महिलाएं हैं तो क्या होगा। शिल्पा तुम्हें बहुत याद करती है वह अपने कामों में व्यस्त हैं। तुम चिंता मत करो सब कुछ जल्दी ठीक होगा। जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं सब कुछ ठीक हो जाएगा।

मां वैष्णो देवी के दरबार में शिल्पा

हाल ही में शिल्पा शेट्टी मां वैष्णो देवी के दरबार कटरा पहुंची थी उन्होंने माता के दरबार पहुंचने के लिए 13 किलोमीटर दूर पैदल चलकर रास्ता तय किया था। आते वक्त उतरने के लिए उन्होंने घोड़े का इस्तेमाल किया था रास्ते में वह जय माता दी के नारे लगा रही थी। कहा जा रहा है कि वह परिवार की मुश्किलों को कम करने के लिए मां के सामने अर्जी लगाने पहुंची थी।

कम नहीं हो रही राज कुंद्रा की मुश्किलें है

राज कुंद्रा 19 जुलाई से ही पोर्नोग्राफी मामले में जेल में बंद है कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। हाल ही में मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ पंद्रह सौ पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दायर की है। फिलहाल उनको कोई भी राहत मिलती नज़र नहीं आ रही है।

Back to top button