अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले कमाल आर खान यानी KRK एक बार फिर चर्चा में है। इस बार उन्होंने सोनू सूद के ठिकानों पर किए गए आयकर विभाग के सर्वे के बारे में बयान देते हुए “बड़ी हीरोइन” का नाम लिए बिना आरोप लगाया है कि आयकर विभाग का सर्वे उनके कारण हुआ है।
KRK ने इस बात के पीछे किसी सूत्र का हवाला भी दिया है, जिसके बाद अब उनसे पूछा जा रहा है कि वह बताएं कि आखिर वह कौन है जिन्होंने सोनू सूद के घर छापेमारी करवाई है। KRK ने सोनू के समर्थन में भी ट्वीट करते हुए आयकर विभाग का सर्वे नहीं बल्कि आयकर विभाग की छापेमारी बताया था।
बुधवार और गुरुवार को सोनू सूद के घर और छह अन्य ठिकानों पर की गई छापेमारी के बारे में ट्वीट करते हुए KRK ने एक अभिनेत्री का नाम लिए बिना बड़ा दावा किया उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “सूत्रों के अनुसार बॉलिवुड की एक बड़ी हीरोइन सोनू सूद की दुश्मन है हाल ही में वह अपनी पिक्चर के प्रमोशन के लिए दिल्ली गई थी जहां वो कुछ केंद्रीय मंत्रियों से मिली थी तभी उन्होंने सोनू सूद पर आयकर विभाग की छापेमारी का अनुरोध किया था।” अपने इसी ट्वीट में उन्होंने #Istandwithsonusood टैग लगाते हुए उनका समर्थन किया।
According to sources, Bollywood’s one Heroine is a big enemy of @SonuSood and recently she went to Delhi to promote her film. That time, she met few ministers also and requested for #IT raids on #SonuSood! #IstandWithSonuSood
— KRK (@kamaalrkhan) September 16, 2021
इतना ही नहीं आयकर विभाग के सर्वे वाली बात को झूठा बताते हुए उन्होंने कहा कि IT अधिकारी दूसरे दिन भी लगातार सोनू सूद के घर पर कागजात खंगाले रहे थे इसका मतलब है कि यह कोई सर्वे नहीं बल्कि गंभीर छापेमारी थी। क्योंकि अधिकारी एक-एक कागज देख रहे थे ताकि छोटी सी गलती मिलने पर भी सोनू सूद को घेरा जा सके।
IT officers were busy searching properties of #SonuSood on day2 also. Means it was not IT survey but it was very serious IT raid. Because IT officers were checking everything very carefully to find out even small mistake to harass Sonu Sood.
— KRK (@kamaalrkhan) September 16, 2021
सोनु सूद और प्रॉपर्टी डील
रिपोर्ट्स की मानें तो भले ही कहा जा रहा है कि यह आयकर विभाग का सर्वे है लेकिन असल में एक प्रॉपर्टी डील मामले में जांच चल रही है। सोनू सूद की कंपनी और लखनऊ की एक रियल स्टेट कंपनी के बीच में प्रॉपर्टी डील हुई है जिसमें टैक्स चोरी होना बताया जा है और इसी मामले में जांच चल रही है। लगभग 2 दिन के विभाग के सर्वे के बाद क्या मिला है इस बात को लेकर कोई भी अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। IT अधिकारियों ने उनके घर होटल समेत छह ठिकानों पर यह सर्वे किया था।
सोनू सूद और ‘आप‘
उन पर की गई इस रेड को आप से उनकी नजदीकियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हाल ही में दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने उन्हें एक एजुकेशनल प्रोग्राम को लेकर ब्रांड अंबेसडर बनाया है इसी प्रोग्राम के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोनू सूद अरविंद केजरीवाल के साथ दिखे भी थे। अब कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार को सोनू सूद का केजरीवाल के साथ दिखना अच्छा नहीं लग रहा है और इसीलिए उन पर यह आईडी रेड करवाई गई है।
सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है। @SonuSood जी के साथ भारत के उन लाखों परिवारों की दुआएं हैं जिन्हें मुश्किल घड़ी में सोनू जी का साथ मिला था। https://t.co/qsAyYvzkQP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 15, 2021
हालांकि सोनू सूद ने उसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि उन्होंने केजरीवाल के साथ सियासत को लेकर कोई बात नहीं की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोनू सूद के समर्थन में ट्वीट करते हुए कहा था चाहे जो भी हो अंत में जीत सच्चाई की ही होती है। आपने हजारों जरूरतमंद लोगों की मदद की है उन सभी की दुआएं आपके साथ है।