BollywoodTrending

अमिताभ से बोले नीरज- ‘ये तेरे बाप का घर कोणी, थाणा है, चुपचाप खड़ा रह’, Video वायरल

सदी के महानायक, हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता अमिताभ बच्चन का टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) सुर्ख़ियों में बने रहता है. शो पर अक्सर हॉट सीट पर आम लोगों के साथ ही चर्चित हस्तियां भी बैठी हुई नजर आती है. बीते दिनों अमिताभ बच्चन के इस शो में भारतीय क्रिकेट टीम के दो पूर्व दिग्गज सौरव गांगुली पहुंचे और वीरेंदर सहवाग पहुंचे थे जबकि अब शो में हाल ही में टोक्यो ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने हिस्सा लिया.

neeraj chopra p sreejesh

नीरज चोपड़ा के साथ ही ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) के मंच पर कांस्य पदक जीतने वाले पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) भी स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचेंगे.


इस सप्ताह दोनों शो में देखने को मिलेंगे. टोक्यो ओलंपिक के इन दो चर्चित भारतीय खिलाडियों ने हाल ही में KBC के आगामी एपिसोड की शूटिंग खत्म की है और इसके प्रोमो को सोनी टीवी के आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट से साझा किया गया है.


शो में नीरज और पीआर श्रीजेश अपने ओलंपिक तक के सफ़र और संघर्ष के बारे में भी बता करते हुए दिखाई देते हैं. इतना ही नहीं नीरज चोपड़ा, अमिताभ बच्चन को हरियाणवी भाषा भी सिखाते हुए दिखाई देंगे. यह एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. बता दें कि शो में दोनों ही खिलाडियों का शानदार तरीके स्वागत होने वाला है.


नीरज ने अमिताभ को सिखाई हरियाणवी भाषा…

शो में एक पल ऐसा भी आएगा जब सबका काफी मनोरंजन होगा. प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि नीरज चोपड़ा ने होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को हरियाणवी बोलनी सिखाई और फिर उनसे उनकी फिल्मों के हिट डायलॉग हरियाणवी (Neeraj Chopra teaches Haryanvi to Amitabh) में ही बोलने के लिए कहा. अमिताभ के मुंह से हरियाणवी भाषा सुनकर दर्शक हंसने लगे.

एक वायरल प्रोमो में अमिताभस इ श्रीजेश यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘आज हम लोग दोनों आपको हरियाणवी सिखाने आए हैं.’ इस पर अमिताभ थोड़े घबराते हुए कहते है कि, ‘हे भगवान’. इसके बाद नीरज, अमिताभ को उनकी सुपरहिट फिल्म ‘जंजीर’ का एक सुपरहिट डायलॉग हरियाणवी में बुलवाते हैं. अमिताभ, ‘ये पुलिस स्टेशन है तुम्हारे बाप का घर नहीं’ इस डायलॉग को हरियाणवी में कहते हैं. नीरज पहले इसे हरियाणवी में सुनाते हुए कहते हैं कि, ‘ये तेरे बाप का घर कोणी, थाणा है, चुपचाप खड़ा रह.’


आगे नीरज चोपड़ा अमिताभ बच्चन से एक और डायलॉग हरियाणवी में बुलवाते हैं. वे कहते हैं कि, ‘मैं आज भी फेंके हुए पैसे ना ठाता.’ फिर बिग बी भी इसे दोहराते हैं. इसके बाद अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म का एक डायलॉग ‘कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है कि…’ बोलते हुए नीरज को इसे हरियाणवी में कहने के लिए बोलते हैं. अमिताभ के बोलते ही नीरज झट से इसे हरियाणवी में बोल देते हैं और अमिताभ के साथ ही सभी लोग हंस पड़ते हैं.

amitabh neeraj and sreejesh

बता दें कि यह एपिसोड आज रात को सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला है और यह काफी मजेदार होगा. शो में नीरज चोपड़ा अमिताभ को भाला पकड़ना सिखाएंगे जबकि श्रीजेश के साथ सेट पर ही बिग बी हॉकी खेलने वाले हैं.

Back to top button