इस बार भी बिना पटाखों के मनेगी दिल्ली वालों की दिवाली, केजरीवाल बोले- दिल्ली का प्रदूषण खतरनाक
केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, पटाखे फोड़ने, बिक्री और भंडारण पर लगाई रोक
नई दिल्ली : देश में बीते दिनों त्यौहार के सीजन की शुरुआत हो चुकी है. रक्षाबंधन के साथ शुरू हुआ यह सिलसिला अब लंबे समय तक चलेगा. रक्षाबंधन के बाद से देश में कई त्यौहार मनाए गए हैं. वहीं जल्द ही देश का सबसे बड़ा त्यौहार दिवाली आने वाला है और इसे लेकर लोग तैयारी भी करने लगे हैं. वहीं इसी बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार का भी बड़ा बयान सामने आया है.
दरअसल, केजरीवाल सरकार ने यह ऐलान कर दिया है कि इस बार भी दिल्ली वालों की दिवाली पटाखों के बिना ही मनेगी. इस तरह का ऐलान खुद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया है. आपको बता दें कि केजरीवाल सरकार ने दिवाली को देखते हुए पटाखों के भंडारण और बिक्री पर रोक लगा दी है.
बता दें कि दिल्ली में ऐसा लगातार चौथे साल होगा जब बिना पटाखों के लोग दिवाली मनाएंगे. गौरतलब है कि दिल्ली में बीते तीन सालों से पटाखों के बिना ही दिवाली मनती आ रही है और इस बार भी दिल्ली वाले बिना पटाखों के ही दिवाली मनाने वाले हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है.
अरविंद ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किया और लिखा कि, ”पिछले 3 साल से दीवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्तिथि को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है. जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके.”
पिछले 3 साल से दीवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्तिथि को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 15, 2021
इतना ही नहीं केजरीवाल ने इस संबंध में एक अन्य ट्वीट और किया. अपने इस ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा कि, ”पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखत हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया जिससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था. सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें.”
पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखत हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया जिससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था। सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 15, 2021
बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक बढ़ा हुआ है. दिल्ली की जहरीली हवा और जहरीली न हो इसके लिए बीते कई सालों से केजरीवाल सरकार कड़े कदम उठा रही है और इस वजह से दिवाली जैसे बड़े त्यौहार पर सरकार की ओर से पटाखे न फोड़ने की अपील की जाती रही है.
बता दें कि अगर दिवाली के दौरान दिल्ली में पटाखे फोड़ने की अनुमति दे दी जाए तो इससे दिली को काफी नुकसान पहुंच सकता है. दरअसल, दिल्ली की हवा काफी प्रदूषित हो चुकी है. इसे ठीक करने के लिए प्रदूषण को और बढ़ावा नहीं दिया जा सकता है.