क्या सनी देओल ने हेमा मालिनी को दिखाया था चाकू, मां प्रकाश कौर ने बयां किया था दिल का दर्द
एक जमाने में धर्मेंद्र कितने बड़े सुपरस्टार थे इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि आज भी उनकी फेन फॉलोइंग कई बड़े सेलिब्रिटीज से ज्यादा है। एक जमाने में धर्मेंद्र का सिक्का चलता था और केवल लोग उन्हें ही देखने सिनेमाघरों में जाया करते थे। उनकी और हेमा मालिनी की जोड़ी जितनी पर्दे हिट रही वैसे ही असल जीवन में भी रही। धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी के होते हुए ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से दूसरी शादी की थी।
सभी जानते हैं कि सनी देओल अपनी मां से कितना प्यार करते हैं, धर्मेंद्र के इस फैसले से न केवल उनकी पत्नी बल्कि सनी देओल और बॉबी देओल भी बहुत नाराज थे और कहा जाता है कि उनका गुस्सा इतना बढ़ गया था कि वह हेमा मालिनी से लड़ने चले गए थे।
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने लंबे अफेयर के बाद 1980 में शादी की थी। लेकिन धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे उन्होंने प्रकाश कोर से फिल्मों में आने से पहले 1954 में ही शादी कर ली थी। हेमा मालिनी चाहती थी कि धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दें। उनकी पत्नी प्रकाश कौर ने तलाक देने से मना कर दिया वही धर्मेंद्र भी पत्नी प्रकाश कौर को तलाक नहीं देना चाहते थे। कहा जाता है कि जब बेटे सनी देओल को पिता की शादी की बात पता चली तो हेमा मालिनी पर इतना गुस्सा हुए कि सनी ने उन पर चाकू से हमला कर दिया था।
मां प्रकाश ने बताया सच
धर्मेंद्र की दूसरी शादी से प्रकाश को भी काफी नाराज थी लेकिन उन्होंने खुलकर इस बारे में कभी ज्यादा कुछ नहीं बोला। हालांकि अपने इकलौते इंटरव्यू में एक बार उन्होंने अपने बेटे पर लगे आरोप पर सफाई दी थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या वाकई सनी ने हेमा पर चाकू से हमला किया था ?
तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा था “यह सही बात नहीं है, हर बच्चा चाहता है कि उसके पापा उसकी मां को ही सबसे ज्यादा प्यार करें लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि वह दूसरी औरत को मार देगा जो उसके पिता से ही प्यार करती है।” मैं ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं हूं लेकिन अपने बच्चों की नजर में मैं सबसे खूबसूरत महिला हूं मैंने अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दिए हैं।
पहली पत्नी बयां किया था दिल का दर्द
इसी इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि धर्मेंद्र पहले और आखिरी ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें मैंने प्यार किया मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं इसे अपनी किस्मत पर हमेशा भरोसा करूंगी आखिर वह मेरे बच्चों के पिता हैं मुझे नहीं पता कि वह मुझसे मिलने आते हैं या बच्चों से लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि वह घर आते हैं।
हेमा मालिनी को लेकर भी बोला
उन्होंने कहा की औरत होने के नाते मैंने हेमा के बारे में सोचा लेकिन उन्हें भी एक बार मेरे बारे में सोचना चाहिए था। मैं समझती हूं कि हेमा ने ऐसा किया मगर उन्हें भी दुनिया में काफी कुछ सुनने को मिलेगा एक महिला होने के नाते मैं उनकी भावनाओं को समझ सकती हूं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि मैं अगर उनकी जगह होती तो मैं ऐसा नहीं करती।
धर्मेंद्र ने बदला था धर्म
पहले से शादीशुदा होने के कारण धर्मेंद्र दूसरी शादी नहीं कर सकते थे इसके लिए उन्होंने मुस्लिम धर्म अपना लिया था यहां तक कि उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया था। धर्मेंद्र चाहते थे कि हेमा मालिनी और प्रकाश कौर दोनों साथ रहे लेकिन बात नहीं बन पाई। हालांकि पहले से कुछ हद तक दूरियां कम हो गई हैं।